आगरा : मतदान केंद्र के सौ मीटर में नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल
विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शनिवार को जिले की नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। पुलिस के साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स बूथों पर शुक्रवार शाम से ही तैनात कर दी है। बूथों के पास सौ मीटर में मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध है। 200 मीटर दूर वाहन खड़े किए जा सकेंगे।
डीआईजी महेश कुमार मिश्र ने बताया कि आगरा, फिरोजाबाद और मथुरा में मतदान के लिए चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात कर दिया गया है। प्रत्येक बूथ पर सीपीएमएफ तैनात रहेगी। शनिवार को सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो जाएगा। भयमुक्त वातावरण में मतदान कराया जाएगा। अराजकतत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर फोर्स की उचित व्यवस्था रहेगी। ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान कराना पहला उद्देश्य है। डीआईजी, आईजी, डीजी कंट्रोल रूम पर 24 घंटे शिकायत की जा सकती है। सूचना आने पर कुछ ही मिनटों में कार्रवाई की जाएगी। वोटरों को धमकाने वाले और प्रलोभन देकर अपने प्रत्याशी के समर्थन में वोट का लालच देने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। 200 मीटर तक पार्टियों का बस्ता लगाया जा सकता है। मतदान के लिए आने वाले प्रत्याशी के गनर बूथ से सौ मीटर दूर ही रहेंगे। मतदाता को अपने वाहन से आने की इजाजत होगी। उनके वाहन बूथ से 200 मीटर पहले ही खड़े करा लिए जाएंगे। वाहन से एक परिवार भी आ सकता है। मगर, किसी अन्य को वाहन से नहीं लाएं। मतदान केंद्र निकट ही बनाए गए हैं।
अतिसंवेदनशील बूथों पर चुनाव आयोग की सीधी नजर
जिले के 1009 बूथों में से 647 बूथ अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखे गए हैं। इनके साथ ही संवेदनशील गांव 138, परिवार 244 और वोटर 1118 हैं। बड़ी संख्या में संवेदनशील बूथों पर चुनाव आयोग की सीधी नजर होगी। बूथों की वेब कास्टिंग की जाएगी। प्रत्येक बूथ पर इवोम की सुरक्षा में एक प्लाटून सीपीएमएफ तैनात रहेगी।
जिले की सीमाओं पर बैरियर लगाए गए
एसएसपी ने बताया कि जिले में सुपर जोनल मोबाइल, जोनल मोबाइल, सेक्टर मोबाइल, क्लस्टर मोबाइल मतदान के समय रहेंगी। हर थाने में एक-एक मोबाइल अलग से रहेंगी। इसके अलावा जिले की सीमाओं पर इंटर स्टेट बैरियर लगाए गए हैं। पुलिस फोर्स चेकिंग करती रहेगी। गांवों में पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है।