मैनपुरी : लिपिक ने लगाया साजिश के तहत फंसाने का आरोप
मैनपुरी : बेसिक शिक्षा विभाग में हुए शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़े में एक लिपिक के निलंबित और दूसरे लिपिक के विरुद्ध कार्रवाई के बाद एकलिपिक ने भी निदेशक को पत्र भेजकर साजिश के तहत फंसाए जाने का आरोप लगाया है।
25 दिन पहले 10 हजार और 10,800 शिक्षक भर्ती में 23 शिक्षक फर्जी पाए गए थे। इन शिक्षकों को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी हो चुका है। 10 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया का काउंसि¨लग रजिस्टर विभाग से गायब होने और दस्तावेजों में हेरफेर होने के आरोप में लिपिक कमल प्रताप को बीएसए ने तीन दिन पहले ही निलंबित किया है जबकि वरिष्ठ सहायक कुशल पाल के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने को मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक को पत्र लिखा है। कार्रवाई का पत्र मिलने के बाद कुशलपाल ने संयुक्त शिक्षा निदेशक को एक प्रत्यावेदन भेजकर कहा है कि पटल सहायक कमल प्रताप ने चयन कराया है और नियुक्ति पत्र लिपिक अनुभव ¨सह ने जारी किए हैं। उसे साजिश के तहत इस प्रकरण में फंसाया जा रहा है।