महराजगंज : बच्चों के सामूहिक विकास में अभिभावकों की भूमिका अहम, बच्चों पर दबाव न बनाएं अभिभावक
जागरण संवाददाता, महराजगंज : बच्चों के सामूहिक विकास में अभिभावकों की भूमिका अहम है। अभिभावक बच्चों पर अपना दबाव न थोपें, उनकी रुचि को देखते हुए उन्हें प्रोत्साहित करें और उस क्षेत्र में सफलता हासिल करने के लिए भरपूर सहयोग करें।
उक्त बातें जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य जनार्दन उपाध्याय ने स्कूल परिसर में आयोजित अभिभावकों की बैठक में कही।
उन्होंने कहा कि स्कूल में सभी छात्र-छात्रओं पर ध्यान दिया जाता है।, लेकिन अधिकतर समय बच्चे अपने घर पर माता-पिता के साथ ही गुजारते हैं। इसलिए छुट्टी में घर जाने के बाद यह अभिभावकों की भी जिम्मेदारी बनती है कि वे मनोरंजक माहौल बनाते हुए बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का प्रयास करें।
उप प्रधानाचार्य एसयू खान ने कहा कि अभिभावक ही बच्चों के सच्चे मार्गदर्शक हैं, वे बच्चों की बेहतरी के लिए हर प्रयास करें।1 इस दौरान एचके सिंह, सरिता हिल्टन, संजय सिंह विनोद कुमार, शोभा आदि लोग मौजूद रहे।जागरण संवाददाता