इलाहाबाद : यूपी बोर्ड के प्रवेश पत्र में होगा टाइम टेबल, हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की अलग-अलग समय सारिणी रहेगी
संजीव गिरि, इलाहाबाद । यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर लाखों छात्र-छात्रओं को बोर्ड इस बार एक नई सहूलियत सौगात के रूप में देने जा रहा है। बोर्ड उन्हें जो प्रवेश पत्र देगा, उसी में परीक्षा की पूरी स्कीम भी लिखी रहेगी। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की अलग-अलग समय सारिणी रहेगी।
यूपी बोर्ड अपने को हाईटेक कर रहा है। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों की परीक्षा समय सारिणी (टाइम टेबल) के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। माध्यमिक शिक्षा परिषद इस बार नया प्रयोग करने जा रहा है। प्रवेश पत्र में ही परीक्षा टाइम टेबल देने की योजना बनाई है। परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र मार्च माह के प्रथम सप्ताह में देने की तैयारी है।
दरअसल टाइम टेबल के लिए परीक्षार्थियों को इधर-उधर भटकना पड़ता था। विद्यार्थियों को सहूलियत देने के मद्देनजर यह कदम उठाया है। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र में तिथि व विषयवार समय सारिणी उपलब्ध होगी। पूर्व शैक्षिक सत्रों में माध्यमिक शिक्षा परिषद परीक्षार्थियों को जो प्रवेश पत्र जारी करता था, इसमें यह टाइम टेबल नहीं हुआ करता था। उन्हें अलग से टाइम टेबल की व्यवस्था करनी होती थी। शिक्षा अफसरों का तर्क है कि अक्सर सुनाई पड़ता था कि कुछ परीक्षार्थी भ्रमित होकर परीक्षा देने नहीं आए। इससे उनकी परीक्षा छूट गई। लेकिन बोर्ड द्वारा जो परीक्षार्थियों को सौगात दी जा रही है वह उनके लिए किसी वरदान से कमतर नहीं होगी। बोर्ड का प्रयोग परीक्षार्थियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। बोर्ड का यह कदम हाइटेक है। इसे भविष्य में अन्य बोर्ड भी उठा सकते हैं।
सीबीएसई, आइसीएसई समेत कई बोर्ड समय समय पर नित नए प्रयोग करते रहते हैं। ऐसे में यूपी बोर्ड का यह कदम परीक्षार्थियों के हित में है। जिला विद्यालय निरीक्षक कोमल यादव ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद ने परीक्षार्थियों के हित में अच्छा निर्णय लिया है। इससे परीक्षार्थियों को सहूलियत होगी। प्रवेश पत्र में टाइम टेबल होने से वह हर समय परीक्षा को लेकर अपडेट रहेंगे।