कुशीनगर : उदित नारायण इंटर कालेज परिसर में विधानसभा चुनाव में लगे पीठासीन, प्रथम व द्वितीय अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन रविवार को बुलाए गए कर्मियों को इवीएम संबंधी जानकारी दी गई
पडरौना: उदित नारायण इंटर कालेज परिसर में विधानसभा चुनाव में लगे पीठासीन, प्रथम व द्वितीय अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन रविवार को बुलाए गए कर्मियों को इवीएम संबंधी जानकारी दी गई। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम शंभु कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग की मंशा के अनुरूप आचार संहिता का खुद व दूसरों से पालन कराएं। निष्पक्ष चुनाव के लिए जरूरी है कि पारदर्शिता कायम रहे और बिना भेदभाव के कार्यों को पूरा करें। एसपी राजू बाबू सिंह ने कहा कि बूथों पर पुलिस की व्यवस्था चुस्त रहेगी और किसी को अराजकता फैलाने नहीं दिया जाएगा।प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहायक कार्मिक प्रभारी बीएसए मनोज कुमार मिश्र ने कहा कि मतदान से जुड़े अधिकारी जिम्मेदारियों का ठीक से निर्वहन निष्ठापूर्वक करें। इकहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें।