इलाहाबाद : वेतन न मिलने से शिक्षकों में आक्रोश, डीआइओएस ने बताया कि लखनऊ के उच्च अफसरों से वार्ता हुई है कि यूपी डेस्को द्वारा शिक्षक वेतन साफ्टवेयर अपडेट कर दिया गया
जासं, इलाहाबाद : उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) की बैठक मंगलवार को साउथ मलाका स्थित शिक्षक भवन में हुई। इसमें शिक्षकों को वेतन नहीं दिए जाने पर आक्रोश व्यक्त किया गया। इसके बाद शिक्षकों ने डीआइओएस कोमल यादव से मुलाकात कर वेतन दिलाने की मांग की। 1शिक्षक विधायक सुरेश त्रिपाठी ने कहा कि यूपी डेस्को की लापरवाही के चलते शिक्षकों को जनवरी माह से वेतन नहीं मिल रहा है। साफ्टवेयर में तकनीकी खामी के चलते यह स्थिति हुई है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। शिक्षकों की समस्याओं को प्रमुखता से हल कराया जाएगा। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डा. शैलेश पांडेय ने कहा कि शिक्षकों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डीआइओएस ने बताया कि लखनऊ के उच्च अफसरों से वार्ता हुई है कि यूपी डेस्को द्वारा शिक्षक वेतन साफ्टवेयर अपडेट कर दिया गया है। इस मौके पर महेश दत्त शर्मा, रमेश चंद्र शुक्ला, अरूण त्रिपाठी, जगदीश प्रसाद, प्रमोद त्यागी, राम आसरे मिश्र आदि रहे।