मैनपुरी : बजट न होने के कारण शिक्षकों के वेतन में हो रही देरी, प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बीएसए से मुलाकात की
मैनपुरी । परिषदीय स्कूलों के 6 हजार शिक्षकों व कर्मचारियों का जनवरी का वेतन फिलहाल लटक गया है। विभाग के पास वेतन के लिए ग्रांट नहीं है। जिससे वेतन मिलने में देरी हो रही है। इस संबंध में मंगलवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बीएसए से मुलाकात की।
जनवरी का वेतन चुनाव से पहले दिलाने की मांग की। परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को माह के प्रथम सप्ताह में वेतन दिए जाने की व्यवस्था है। जिसका जनपद में पालन भी हो रहा था। लेकिन बजट की कमी के कारण अब शिक्षकों को जनवरी का वेतन समय से मिलना संभव नहीं है। माह का एक सप्ताह गुजरा तो प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी बीएसए रामकरन यादव से मिलने पहुंचे। जिलाध्यक्ष राजीव यादव ने बीएसए से कहा कि चुनाव का महीना है बिना वेतन शिक्षकों की गुजर कैसे होगी। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी से बात कर शिक्षकों का वेतन चुनाव से पहले उनके खातों में भिजवाया जाए।
बीएसए से मिलने वालों में सत्यवीर सिंह यादव, महेंद्र प्रताप सिंह, व्योम शरण सक्सेना, नंदलाल, डा. मनोज यादव, दलवीर सिंह, कृष्ण गोपाल सिंह चौहान, हरिमोहन, आदि शिक्षक मौजूद थे।