-स्कूल से गैरहाजिर रहे दो हेडमास्टर निलंबित
-शिक्षिका का अवकाश चढ़ाने पर हेडमास्टर नपे
प्रतापगढ़ : स्कूलों में बच्चों से सफई कराने के मामले में हेडमास्टर समेत दो पर बीएसए की गाज गिरी है। इसके अलावा स्कूल से गैर हाजिर रहने पर दो हेडमास्टर निलंबित किए गए हैं। जबकि बगैर सूचना के गैर हाजिर रही शिक्षिका का अवकाश चढ़ाने के मामले में एक हेडमास्टर नप गए हैं।
सोमवार को बीएसए बीएन ¨सह ने कई विद्यालयों का निरीक्षण किया। सुबह 9.20 बजे मांधाता ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय दिबैनी पहुंचे तो वहां हेडमास्टर निकहत फातमा, सहायक अध्यापक अरुण यादव व नसीम खां गैर हाजिर थे। जबकि सहायक अध्यापक सुहैल अख्तर बच्चों से स्कूल की सफाई करा रहे थे। इसे गंभीरता से लेते हुए बीएसए ने सुहैल अख्तर का वेतन रोक कर सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया है। इसके अलावा हेडमास्टर निकहत फातमा को निलंबित करते हुए अरुण यादव, नसीम खां का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय दिबैनी में हेडमास्टर जावेद आलम देरी से पहुंचे। जबकि सहायक अध्यापिका वंदना श्रीवास्तव, फरहत अतिया, शिव प्रताप पटेल व वंदना बिना सूचना के गैर हाजिर थी। इनका वेतन अग्रिम आदेश तक रोकते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा गैर हाजिर रहे अनुदेशक विनोद सरोज का मानदेय रोका गया है।
प्राथमिक विद्यालय ¨बद बस्ती मांधाता में हेड मास्टर भोलानाथ पटेल भी बच्चों से स्कूल की सफाई करा रहे थे। बीएसए ने भोलानाथ की एक वार्षिक वेतन वृद्धि रोकते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यहां सहायक अध्यापिका गजाला परवीन, दिनेश पांडेय, मनोरमा देवी 25 फरवरी से गैरहाजिर पाई गई। बीएसए ने इन सभी का वेतन रोकते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। प्राथमिक विद्यालय नौवापुर में हेडमास्टर नीलाभ ओझा गैर हाजिर थे, लेकिन एक शिक्षक को फोन करके रजिस्टर पर अवकाश चढ़वा दिया। छुट्टी की अनुमति खंड शिक्षाधिकारी से नहीं ली गई थी। इस पर बीएसए ने नीलाम ओझा को निलंबित कर दिया। यहां गैर हाजिर रहे शिक्षक राम प्रकाश सरोज का वेतन रोका गया है। प्राथमिक विद्यालय सरा महा¨सह बिहार में गैर हाजिर रही शिक्षिका का अवकाश हेडमास्टर अशोक कुमार चतुर्वेदी ने चढ़ा दिया था। इस पर बीएसए ने हेडमास्टर अशोक चतुर्वेदी को निलंबित कर दिया।