लखनऊ : सातवां वेतन आयोग, कर्मचारियों को बढ़ी हुई सैलरी आज
ब्यूरो/अमर उजाला, लखनऊ । यूपी के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को सातवें वेतन आयोग के हिसाब से बढ़ी हुई सैलरी बुधवार को मिल जाएगी। नई वेतन मैट्रिक्स के हिसाब से प्रदेश भर में पेंशन संशोधित करने का काम पूरा हो गया है।
वेतन पुनरीक्षण के बिल कोषागारों में पहुंच रहे हैं। जिन महकमों के बिल मंगलवार शाम तक पहुंच गए हैं, उनसे जुड़े कर्मचारियों के खाते में पैसा बुधवार को पहुंच जाएगा।
प्रदेश सरकार ने राज्य वेतन समिति की संस्तुतियों के हिसाब से राज्य कर्मचारियों, शिक्षकों, प्राधिकरणों, निगमों, स्वयंसेवी संस्थाओं आदि के कर्मियों को केंद्रीय कर्मचारियों के समान वेतन देने का फैसला किया है। सभी लाभ एक जनवरी 2016 से मिलने हैं लेकिन नकद भुगतान इसी जनवरी से होना है।