महराजगंज : सारे काम छोड़,चार मार्च को वोट दो, रैली निकालकर मतदान के प्रति किया गया जागरूक, छात्र-छात्रओं ने मतदान फीसद बढ़ाने का लिया संकल्प
जागरण संवाददाता, परतावल, महराजगंज : युवा वोटरों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए गुरुवार को पंचायत इंटर कालेज परतावल में स्काउट एवं गाइडों ने जागरूकता रैली निकाली। रैली से पूर्व स्कूल के शिक्षकों ने छात्रों को अधिकांश संख्या में मतदान कराने के लिए प्रेरित करते हुए शपथ भी दिलाई। रैली को विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली स्कूल परिसर से परतावल बाजार होते हुए पूरे कस्बे, सीएचसी, बीआरसी, कप्तानगंज मार्ग, पिपराइच व पुरैना रोड पर तक पहुंची। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद कुमार सिंह ने 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवक युवतियों को जो पहली बार मतदान करने जा रहे हैं, उन सभी को मतदान के प्रति जागरूक किया।1 इस दौरान धर्मेन्द्र सिंह, अजय कुमार सैनी, देवेंद्र पांडेय, रामनरायन, अजीत कुमार श्रीवास्तव, राजेश कुमार श्रीवास्तव, अजय पासवान, दीपंकर पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे।
इसी क्रम में पनियरा मे स्थित राजकीय इंटर कालेज में छात्र व छात्रओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। रैली को प्रधानाचार्य के. एन कपूर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
छात्र व छात्रएं कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ते रहे और लोगों को जागरूक करते हुए..सारे काम छोड़ दो चार मार्च को वोट दो, भारत माता की जय के नारे बुलंद कर रहे थे। छात्र-छात्रओं ने संकल्प लिया कि हर बाधाओं को दूर कर मतदान करेंगे और लोगों को जागरूक करते हुए बूथ तक पहुंचाएगें। रैली में उपस्थित शिक्षक रामभवन प्रसाद, मनेंद्र मिश्र, यशोदानंद मणि, जवाहरलाल प्रजापति, अचरजू, कमलेश कुमार, रामकेवल, महेश सिंह, धर्म चंद आदि शामिल रहे।पनियरा में रैली निकालते छात्र ’ जागरणरैली निकालती छात्रएं’।
🔴 रैली निकालकर मतदान के प्रति किया गया जागरूक
🌕 छात्र-छात्रओं ने मतदान फीसद बढ़ाने का लिया संकल्प