इलाहाबाद : वित्तविहीन स्कूलों के शिक्षकों को दिलाएंगे वेतन और सुविधाएं
इलाहाबाद । इलाहाबाद-झांसी स्नातक क्षेत्र से जीत की हैट्रिक लगाने वाले सुरेश कुमार त्रिपाठी का कहना है कि वित्त विहीन स्कूलों के शिक्षकों को सवित्त स्कूलों के शिक्षकों की भांति वेतन एवं सुविधाएं दिलाना उनकी प्राथमिकता होगी।
चुनाव जीतने के बाद शहर पहुंचे त्रिपाठी का कई स्थानों पर स्वागत किया गया। श्री त्रिपाठी ने कहा कि एक अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिलाना भी उनकी प्राथमिकताओं में रहेगा। सहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों को राज्य कर्मचारियों की भांति चिकित्सा सुविधा दिलवाने के लिए भी संघर्ष करेंगे। उन्होंने बताया कि सूबे में नई सरकार के गठन के बाद वह इन तीनों मांगों को रखेंगे। अशासकीय स्व-वित्तपोषित विद्यालय महासंघ के प्रधान महासचिव अनिल राज मिश्र ने संगठन के वरिष्ठ नेताओं अरविन्द त्रिपाठी, ललित त्रिपाठी, शिव बहादुर पटेल, प्रीतम यादव, वीरेंद्र पटेल, भरत जी मिश्र, अनिल मिश्र, आफताब अहमद, धर्मराज सिंह, मोहम्मद अफसर ईशा के साथ त्रिपाठी का स्वागत किया।
सर्वार्य इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉ. मुरार जी त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई बैठक में त्रिपाठी के तीसरी बार शिक्षक विधायक चुनने पर खुशी जताई गई। बैठक में अशोक सिंह, डॉ. मलखान सिंह, डॉ. विमलेश ओझा, दीपक रजक, रामचेत गौतम, शिवकुमार राय, मूलचंद्र तिवारी, कमसेन बहादुर आदि उपस्थित थे। जल संस्थान कर्मचारी यूनियन के संरक्षक राम सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में तीसरी बार एमएलसी चुने जाने पर त्रिपाठी को बधाई दी गई। बैठक में प्रदीप गौड़, श्री चंद्र, ओम प्रकाश त्रिपाठी, मोहम्मद अली, आनंद कुमार, जमालउद्दीन, हुमैल अहमद, ओमवती, सुभाष चंद्र आदि उपस्थित थे।
पैतृक गांव में भी जश्न का माहौल
हनुमानगंज। नवनिर्वाचित शिक्षक विधायक सुरेश त्रिपाठी के पैतृक गांव जमुनीपुर में जश्न का माहौल रहा। शिक्षक नेता रमेश शुक्ल की अध्यक्षता में कोटवां में मिठाइयां बांटीं गई। इस अवसर पर रमेश मिश्र, राजीव शुक्ल, जनार्दन शुक्ल, अरविन्द तिवारी, सुरेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे। मोती लाल नेहरू इंटर कॉलेज जमुनीपुर में प्रधानाचार्य डॉ. रजत चन्द्र श्रीवास्तव की अगुवाई में मिठाइयां बांटी गई। इस मौके पर राजीव शुक्ल, रामाश्रय मिश्र, रमेश सिंह, प्रकाश नारायन, रमेश मिश्र आदि उपस्थित थे।