रामपुर : विधानसभा चुनाव के चलते जनपद में पांच दिन शिक्षण कार्य प्रभावित रहेगा, फोर्स के लिए खाली कराए जा रहे स्कूल-कालेज
रामपुर। विधानसभा चुनाव के चलते जनपद में पांच दिन शिक्षण कार्य प्रभावित रहेगा। चुनाव से तीन दिन पहले ही फोर्स जनपद के 80 स्कूल-सार्वजनिक स्थानों पर डेरा डाल देगी। पुलिस शिक्षा विभाग के माध्यम से शिक्षण संस्थानों को अधिग्रहण करा रहा है।
जनपद में विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है। यहां पांच विधानसभा क्षेत्रों के लिए दूसरे चरण में चुनाव कराया जा रहा है। नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। मतदान 15 फरवरी को होना है, जिसकी तैयारी में पुलिस और प्रशासन जुटा है। चुनाव भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कराया जाएगा। पांच हजार से अधिक केन्द्र सरकार से पैरा मिलिट्री फोर्स मांगी गई है। इसमें केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, बार्डर सिक्योरिटी फोर्स, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस आदि शामिल है।पहले चरण का चुनाव पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 11 फरवरी को है, जिसके बाद 12 फरवरी को फोर्स रामपुर पहुंच जाएगी। जनपद में 15 फरवरी को मतदान कराएगी और 16 को यहां से रवाना होगी। इस तरह करीब पांच दिन जिले में फोर्स रहेगा, जिसके लिए 80 स्कूल, कालेज, पंचायत घर आदि को अधिग्रहण किया गया है।
माध्यमिक शिक्षा विभाग के जरिए शिक्षण संस्थाओं का अधिग्रहण किया जा रहा है। जनपद में फोर्स के रुकने की व्यवस्था कराई जा रही है। इसके लिए सार्वजनिक स्थल, स्कूल-कालेज आदि को अधिग्रहण कराया जा रहा है। -मोहम्मद तारिक, अपर पुलिस अधीक्षक