महराजगंज : स्कूली वाहनों व चालकों का आज होगा परीक्षण, एआरटीओ परिसर में लगाया जाएगा शिविर, टेस्ट में पास होने वाले चालकों को ही मिलेगी वाहन की कमान
जागरण संवाददाता, महराजगंज : बच्चों की सुरक्षा व जीवन की रक्षा हर हाल में कराई जाएगी। बच्चों की सेहत के साथ किसी को खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। इसके लिए स्कूली वाहनों व चालकों की सेहत की जांच पांच फरवरी को की जाएगी।
एआरटीओ एसपी श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सभी स्कूलों के प्रबंधकों व प्रधानाचार्यो को निर्देश दिए गए हैं कि पांच फरवरी को सुबह नौ बजे तक एआरटीओ परिसर में स्कूली वाहनों को भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं, जिससे सभी वाहनों की जांच समय से पूरी हो जाए। इन वाहनों के चालकों की सेहत की जांच जिला अस्पताल के डाक्टर करेंगे। शिविर में चालकों का नेत्र परीक्षण कराया जाएगा। लाइसेंस की वैधता की जांच की जाएगी । पांच वर्ष के अनुभव वाले चालकों को ही स्कूली वाहन चलाने की अनुमति है। इससे कम अनुभव वाले चालकों के हाथ में स्कूली वाहन की कमान नहीं दी जा सकती है।
प्रदेश के परिवहन आयुक्त के निर्देश पर स्कूली वाहनों व उसके चालकों की सेहत का परीक्षण कराया जा रहा है। निर्धारित तिथि को जांच के लिए स्कूली वाहन न भेजने वाले प्रधानाचार्यों व प्रबंधकों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। जितने स्कूली वाहनों का फिटनेस प्रमाणपत्र रविवार को एआरटीओ कार्यालय से जार होगा उतने ही वाहनों से बच्चों को ढोया जा सकेगा, इसलिए अगर स्कूली वाहनों को चलाना है तो जांच के लिए एआरटीओ परिसर में भेजना पड़ेगा।
परिसर में बने ट्रैक पर हर चालक को स्कूली वाहन चलाकर दिखाना पड़ेगा। इस टेस्ट में पास होने वाले चालक को ही स्कूली वाहन चलाने की अनुमति दी जाएगी। आटो रिक्शा व वैन से बच्चों को ढोने पर रोक लगा दी गई है। सभी स्कूलों के प्रबंधकों व प्रधानाचार्यो को निर्देश दिया गया है कि आटो रिक्शा व वैन स्कूलों से हटा दें और बस की व्यवस्था करा लें। छह फरवरी से जांच अभियान चलेगा और आटो रिक्शा व वैन में स्कूली बच्चों के मिलने पर वाहन सीज कर दिए जाएंगे। नियमों के पालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य होगी।
🔵 एआरटीओ परिसर में लगाया जाएगा शिविर
🔴 टेस्ट में पास होने वाले चालकों को ही मिलेगी वाहन की कमान