एक कक्ष में तीन निरीक्षक कराएंगे बोर्ड परीक्षा
जागरण संवाददाता, बरेली : बोर्ड परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए हर दिन कोई न कोई नए आदेश जारी हो रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कहा है कि अब एक कक्ष में दो के बजाय तीन निरीक्षक तैनात होंगे। यह आदेश आने के बाद बरेली में भी छह हजार से अधिक कक्ष निरीक्षकों की जरूरत पड़ेगी। विभाग इसकी तैयारियों में जुट गया है। बरेली में 133 केंद्रों पर 95 हजार से अधिक विद्यार्थी परीक्षा देंगे। माध्यमिक शिक्षा विभाग के पास चार हजार ही शिक्षक हैं। बाकी दो हजार शिक्षक बेसिक शिक्षा विभाग के लगाए जाएंगे। इसके लिए बेसिक शिक्षकों का ब्योरा मांगा गया है। परिषद ने आदेश में यह भी कहा है कि यदि कोई शिक्षक ड्यूटी से इन्कार करता है या नहीं जाता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए। डीआइओएस मुन्ने अली कहते हैं कि बोर्ड परीक्षा की सुचिता बनाए रखने के लिए तैयारियां चल रही हैं।