कानपुर देहात : बूथों से गायब तीन दर्जन रसोइयों को बर्खास्त करने की तैयारी
कानपुर देहात। पोलिंग बूथों पर मतदानकार्मिकों के लिए भोजन और नाश्ता तैयार करने के लिए लगाई गई रसोइयों की ड्यूटी में मनमानी करना उनको भारी पड़ता नजर आ रहा है। मतदान कार्मिकों को भोजन आदि बनाने में आई समस्या के बाद बीएसए ने करीब 36 रसोइयों को बर्खास्त करने की तैयारी कर एबीएसए को निर्देश जारी किए हैं।
मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों के मतदान केन्द्रों पर पहुंचने पर उनके द्वारा भुगतान करने पर उन्हें चाय नाश्ता व भोजन उपलब्ध कराने के लिए डीएम की ओर से स्कूलों में मानदेय पर तैनात रसोईयों को 18 व 19 फरवरी को स्कूल में ही रहने के निर्देश जारी किए गए थे। इसके बावजूद जिले के तीन दर्जन से अधिक स्थानों पर रसोइए गायब थे। इसको लेकर मतदान कार्मिकों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा।
मामले की जानकारी आने पर डीएम कुमार रविकांत सिंह ने बीएसए को गैरहाजिर रसोईयों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश जारी किए। डीएम के निर्देश पर बीएसए शाहीन ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर गैर हाजिर 36 रसोईयों की सूची भेजकर इनकी सेवा समाप्ति की कार्यवाही तत्काल करके अवगत कराने का निर्देश जारी किया है।