बरेली : शिक्षिका को लगा पेन का ढक्कन, दो छात्र सस्पेंड
बरेली । बरेली कॉलेज में बीसीए की क्लास ले रही शिक्षिका को पेन का ढक्कन लगा तो इसका खामियाजा दो स्टूडेंट को उठाना पड़ा। नाराज शिक्षिका ने बीसीए सेकेंड सेमेस्टर के दो छात्रों को क्लास से सस्पेंड कर दिया और अभिभावकों को बुलाकर लाने का फरमान जारी कर दिया। छात्र खुद को बेकसूर बता रहे हैं। वहीं विभाग का कहना है कि यह अनुशासनात्मक कार्रवाई है।
सोमवार को बीसीए की क्लास के दौरान एक महिला शिक्षिका से छात्र सचिन और रजत सिंह ने प्वाइंटर टॉपिक पर प्रश्न पूछा। इसको लेकर कुछ विवाद हुआ तो भड़की शिक्षिका ने दोनों को क्लास में खड़ा कर दिया। इसके बाद शिक्षिका क्लास में पढ़ाने लगी। इस दौरान छात्र शिक्षिका को पेन का ढक्कन आ लगा। पूछताछ में पता चला कि यह ढक्कर सचिन के हाथ में मौजूद पेन का है। इस पर भड़की शिक्षिका ने सचिन और रजत दोनों को क्लास से अग्रिम आदेश तक के लिए सस्पेंड कर दिया है। फरमान जारी कर दिया कि जब तक वे अभिभावक के साथ नहीं आएंगे, उन्हें क्लास में प्रवेश नहीं मिलेगा। मामले में विभाग के अधिकारी कोई टिप्पणी करने से बच रहे हैं। हालांकि इसे विभागीय मामला बताया जा रहा है। उधर शिक्षकों का कहना है कि दोनों छात्र काफी दिन बाद क्लास में आए थे। छात्र और शिक्षिका के बीच काफी दूरी थी। ऐसे में पेन का ढक्कन उछलकर नहीं लग सकता है, इसे जानबूझकर फेंका गया होगा