जौनपुर : स्कूल वाहनों के खिलाफ चलाया जायेगा अभियान, जांच में संबंधित थानों की पुलिस फोर्स के अलावा मजिस्ट्रेट को भी रखा जायेगा।
जौनपुर । जौनपुर में बिना परमिट व फिटनेस के चलने वाले स्कूल वाहनों के प्रति जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की तैयारी शुरू की है। डीएम भानुचन्द्र गोस्वामी के निर्देशन में गठित प्रशासनिक अधिकारियों की टीम बुधवार से जिले में अभियान चलायेगी। इस जांच में संबंधित थानों की पुलिस फोर्स के अलावा मजिस्ट्रेट को भी रखा जायेगा।
प्रदेश के परिवहन आयुक्त के रवीन्द्र नायक की पहल पर एआरटीओ प्रवर्तन सौरभ कुमार के निर्देशन में संयुक्त जांच टीम का गठन किया गया है। इसमें यात्रीकर अधिकारी (पीटीओ)मानवेन्द्र सिंह के साथ संबंधित थाने की पुलिस फोर्स भी उपस्थित रहेगी। यह टीम मौके पर पकड़े गए वाहनों का रजिस्ट्रेशन, फिटनेस, परमिट, डीएल (ड्राइविंग लाइसेंस) चेक करेगी। इसमें चालकों के लाइसेंस को विशेष रूप से परखा जायेगा। यह जानकारी एआरटीओ प्रवर्तन सौरभ कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि अगर कोई भी वाहन चालक एलएमबी या बाइक के लाइसेंस पर यानि प्राइवेट लाइसेंस पर स्कूल वाहन चलाते हुए पाया गया तो उसका लाइसेंस निरस्त करते हुए उसके खिलाफ संबंधित थानों में रिपोर्ट भी दर्ज कराई जा सकती है। अभियान के क्रम में पिछले दिनों 152 स्कूल वाहनों के संचालकों को नोटिस जारी की जा चुकी है। इनमें 100 वाहन संचालकों ने अभी तक नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया। इसे गंभीरता से लेते हुए एआरटीओ प्रशासन उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए अधिक पेनाल्टी भी लगाने की तैयारी में है। पिछले चार दिन के अभियान में अब तक करीब 59 वाहनों का चालान और बन्द किया जा चुका है। एआरटीओ प्रवर्तन सौरभ कुमार ने कहा कि जिले के किसी भी स्कूल में अगर कोई वाहन डग्गामार अथवा बिना फिटनेस, परमिट के संचालित पाए गए तो उसे मौके पर सीज किया जाएगा।