महराजगंज : ड्यूटी से नाम कटवाने को उमड़े, मतदान कार्मिक अधिकारी ने सभी के आवेदन लिए और कहा कि जांचोपरांत इस पर निर्णय लिए जाएंगे
जागरण संवाददाता, महराजगंज : चुनाव में लगी ड्यूटी से नाम कटवाने के लिए गुरुवार को विकास भवन सभागार में कर्मचारी उमड़ पड़े। तिलक, शादी व बीमारी बताकर 650 कर्मचारियों ने मतदान के दिन लगी ड्यूटी से नाम काटने की सिफारिश करते हुए आवेदन दिया। मतदान कार्मिक अधिकारी ने सभी के आवेदन लिए और कहा कि जांचोपरांत इस पर निर्णय लिए जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी की संस्तुति के बाद ही नाम काटे जाएंगे।
मतदान तिथि के तीन दिन पहले से लेकर मतगणना तक बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने मांगलिक कार्यक्रमों का हवाला देकर चुनाव में लगी ड्यूटी से नाम हटाने की सिफारिश की। विकलांग कर्मचारियों ने खुद को अशक्त बताते हुए चुनाव से अलग करने की पुरजोर सिफारिश की। गर्भवती महिला कर्मचारियों की सूची भी काफी लंबी रही। हार्ट, बीपी, गठिया व कैंसर पीड़ित भी पहुंचे और छह माह से लेकर एक वर्ष से चल रहे इलाज से संबंधित डाक्टर का पर्चा, विभिन्न तरह की जांच की छाया प्रति भी सपोर्ट में लगाई थी। रिटायर होने के करीब पहुंचे दो दर्जन लोगों ने भी गुहार लगाई। मोतिया¨बद, ग्लूकोमा के मरीज भी पहुंचे और आंख से कम दिखाई देने की बात कहकर नाम काटने की सिफारिश की।
विकास भवन पर उपस्थित चिकित्सकों की टीम ने बीमार लोगों की जांच की। जांच में चार दर्जन लोग अस्वस्थ मिले। इनका सुगर व बीपी लेबल हाई मिला। हार्ट की जांच के लिए कर्मचारियों को जिला अस्पताल में जांच कराने के निर्देश दिए गए और रिपोर्ट लगाने को कहा गया। शादी आदि मांगलिक कार्यक्रम के संबंध में विभागाध्यक्ष की संस्तुति के बाद प्रार्थना पत्र पर विचार करने का आश्वासन दिया गया। शाम तक मान-मनौवल व सिफारिश का दौर चला। प्रभावशाली लोग भी अपने करीबी लोगों का नाम कटवाने के लिए जोर लगाते देखे गए। किसकी फरियाद सुनी जाएगी, किसकी सिफारिश रंग लाएगी और किसे राहत मिलेगी यह तो समय बताएगा पर अधिकतर कर्मचारी कह रहे थे कि महिलाएं, गर्भवती महिला कर्मचारियों, विकलांग व बीमार लोगों की ड्यूटी चुनाव में नहीं लगाई जानी चाहिए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी रामेनवास, परियोजना निदेशक ऋषिमुनि उपाध्याय, प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजयानंद, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजेंद्र प्रसाद, खंड शिक्षा अधिकारी संतोष शुक्ला आदि उपस्थित रहे।