इलाहाबाद : परीक्षार्थी होंगे टेंशन फ्री, लाएंगे अच्छे अंक, मास्टर ट्रेनर परीक्षार्थियों को देंगे विषय संबंधी टिप्स, निर्देश जारी
इलाहाबाद । सीबीएसई परीक्षार्थियों को अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। नौ मार्च से शुरू हो रहे सीबीएसई की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को अच्छे अंक दिलाने के लिए मास्टर टेनर उनकी मदद करेंगे। परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर लिखने संबंधी टिप्स देंगे। कार्यशाला के माध्यम से स्कूल प्रशासन विद्यार्थियों को विषयों में अधिक पूछे जाने वाले प्रश्नों की जानकारी देंगे। इस संबंध में सीबीएसई ने निर्देश जारी कर दिए हैं। इसका उद्देश्य अधिक से अधिक नंबर हासिल करना है।
दरअसल, हाईस्कूल की परीक्षा में शामिल हो रहे परीक्षार्थियों को परीक्षा में कैसे प्रश्नों के उत्तर लिखे जाएं, उनकी शब्द सीमा कितनी होनी चाहिए, कम शब्दों में ही अधिक बात कहने की क्षमता हो, जिससे उन्हें अधिक नंबर प्राप्त हो सके। इसी के मद्देनजर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने संबद्ध स्कूल प्रशासन को निर्देश जारी किए हैं कि स्कूल स्तर पर कार्यशाला आयोजित कर परीक्षार्थियों को परीक्षा संबंधी टिप्स दिए जाएं। यह कार्यशाला परीक्षार्थियों को अच्छे अंक हासिल कराने में सेतु का काम करेगा।
परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों की समझ विकसित होगी। प्रश्नों के उत्तर वह बेहतर तरीके से लिख सकेंगे। अनाप -शनाप उत्तर न देकर ठोस व गुणवत्ता परक उत्तर लिखेंगे। बोर्ड की यह योजना निश्चित ही विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास में सहायक साबित होगी। इधर, गंगागुरुकुलम की प्रिंसिपल अल्पना डे ने बताया कि हाईस्कूल व इंटर के परीक्षार्थियों को पूर्व वर्षो में पूछे गए प्रश्नों को हल कराए जा रहे हैं। बोर्ड की पहल विद्यार्थियों के हित में है।
सहायक साबित होगी कार्यशाला : सीबीएसई बोर्ड की पहल विद्यार्थियों को बेहतर अंक हासिल कराने में मददगार साबित होगी। कार्यशाला में परीक्षार्थियों को हंिदूी, अंग्रेजी, गणित, कंप्यूटर, सोशल साइंस समेत कई विषयों में मार्गदर्शन प्राप्त होने से परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों में जहां घबराहट कम होगी वहीं उनके अंदर का आत्मविश्वास की भावना को बल मिलेगा। वह टेंशन फ्री होकर परीक्षा दे सकेंगे। इसका परिणाम यह होगा कि बोर्ड परीक्षा में वह बेहतर प्रदर्शन कर अपने स्कूल व अभिभावक का नाम रोशन कर सकेंगे।