माध्यमिक विद्यालयों का सत्र जुलाई से होगा शुरू
जागरण संवाददाता, हापुड़ : माध्यमिक विद्यालयों में नया सत्र इस बार जुलाई माह से शुरू होगा। इस बारे में माध्यमिक शिक्षा परिषद ने प्रस्ताव बनाकर मंजूरी के लिए भेज दिया है। यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं चुनाव के कारण देरी से शुरू होने के चलते यह निर्णय लिया गया है। हालांकि पिछले दो साल से नया सत्र अप्रैल माह में शुरू होता था। जुलाई माह से सत्र शुरू किए जाने की को विद्यालयों के प्रधानाचार्य और छात्र छात्राओं बेहतर कदम मान रहे हैं।
अप्रैल में सत्र शुरू होने का कोई लाभ नहीं मिल पाता था। कालेजों में प्रवेश अगस्त तक होते हैं। ऐसे में अप्रैल माह का शिक्षण कार्य में इस्तेमाल नहीं हो पाता था। अगर इसे ध्यान रखा जाए तो सत्र जुलाई से शुरू किया जाना ही बेहतर होगा। वैसे भी शिक्षक परीक्षाएं देरी से शुरू होने से मूल्यांकन कार्य में व्यस्त रहेंगे, जिससे शिक्षण कार्य अगस्त में ही सुचारू हो पाएगा।
-सुबोध गुप्ता, प्रधानाचार्य, श्री शांति स्वरूप कृषि इंटर कालेज, हापुड़
विद्यालयों में इस बार चुनाव से परीक्षाएं देरी से शुरू होंगी और देरी से ही समाप्त होंगी। 21 अप्रैल तक परीक्षाएं चलेंगी। इसके बाद 1 मई से 15 मई तक मूल्यांकन का कार्य किया जाएगा। मूल्यांकन के बाद जब परीक्षा परिणाम घोषित होता है, उसी के बाद सही तरह से शिक्षण कार्य शुरू हो पाता है। क्योंकि परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने के बाद प्रवेश का कार्य शुरू हो जाता है। ऐसे में अप्रैल में सत्र शुरू करना किसी भी दशा में उचित नहीं कहा जा सकता। वास्तव में जुलाई में ही सत्र शुरू किया जाना उचित है।
-पारुल त्यागी, प्रधानाचार्या श्री जैन कन्या पाठशाला इंटर कालेज, हापुड़
हाईस्कूल और इंटर कालेजों में सत्र जुलाई से शुरू करने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद के निदेशक ने प्रस्ताव बनाकर मंजूरी के लिए शासन को भेज दिया है। उम्मीद है कि सत्र जुलाई से ही शुरू होगा।
-बीके शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक, हापुड़