पावर एंजल बनेंगी कस्तूरबा की छात्राएं
जागरण संवाददाता, गाजीपुर: बीएसए अशोक कुमार यादव के निर्देशन में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सदर में रविवार को मीना प्रेरक व पावर एंजल के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। इस दौरान छात्राओं को प्रोजेक्टर के माध्यम से विभिन्न प्रकार के जानकारीपरक वीडियो व कार्टून दिखाए गए। साथ ही उन्हें आत्मरक्षा करने के लिए पावर एंजल बनने की भी सलाह दी गई। इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय महिला पहलवान बहनें गीता फोगाट व बबिता फोगाट के जीवन पर बनी फिल्म दंगल भी दिखाई गई, ताकि छात्राएं उनसे प्रेरणा ले सकें। इस फिल्म से छात्राएं काफी प्रभावित हुईं। इसी क्रम में छात्राओं ने आपात स्थिति में तत्काल फैसले लेने, खुद की सुरक्षा स्वयं करने, पुलिस की सहायता लेने सहित अन्य तमाम सुरक्षा की बारीकियां सीखीं। छात्राओं को पुलिस हेल्पलाइन नंबर डायल 100 व महिला हेल्पलाइन नंबर डायल 181 की उपयोगिता व प्रयोग करने का तरीका बताया गया। यह पूरा कार्यक्रम फूल टाइम शिक्षक श्वेता पांडेय व अर्चना की देखरेख में संपन्न हुआ। वहीं कंप्यूटर आपरेटर मनोज दुबे ने प्रोजेक्टर के माध्यम से वीडियो फिल्म का प्रसारण किया।