रामपुर : प्राथमिक विद्यालय में प्रत्याशी का पोस्टर लगाने को लेकर विवाद होने के कारण तमंचा लेकर शिक्षिकाओं को दौड़ाया
जागरण संवाददाता, रामपुर : प्राथमिक विद्यालय में प्रत्याशी का पोस्टर लगाने को लेकर विवाद हो गया। आचार संहिता के चलते पोस्टर चिपकाने से मना करने पर प्रधानपुत्र ने तमंचा लेकर शिक्षिकाओं को दौड़ा लिया। जमकर गाली गलौज की। जान से मारने की कोशिश की। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वहीं, घटना को लेकर शिक्षक संघ ने आक्रोश जताया है और आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है।
घटना टांडा थानांतर्गत ग्राम ईश्वरपुर की है। यहां प्रधानपुत्र असरार हुसैन उर्फ मुनीम पुत्र अनवार हुसैन इन दिनों अपने प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार में जुटा है। वह मंगलवार को चुनावी पोस्टर लगाने के लिए प्राथमिक विद्यालय पहुंच गया। इस पर इंचार्ज प्रधानाध्यापिका रीता ने आचार संहिता का हवाला देते हुए पोस्टर चिपकाने से मना कर दिया, लेकिन इसके बाद भी प्रधानपुत्र नहीं माना। इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। प्रधानपुत्र गुस्से में चला गया और अपने साथी पूरन सिंह पुत्र वीर सिंह व अन्य के साथ तमंचा लेकर फिर से स्कूल आ गया। उसने शिक्षिकाओं के साथ गाली गलौज शुरू कर दी। इसके बाद तमंचे से हमला करने की कोशिश की। इससे हड़कंप मच गया। इंचार्ज प्रधानाध्यापिका रीता सिंह, सहायक अध्यापिका नीलम दिवाकर एवं तबस्सुम व रसोइया आशा भी स्कूल से जान बचाकर निकल गईं। इसके बाद बच्चे भी स्कूल से चले गए। प्रधानपुत्र ने अध्यापिकाओं का पीछा भी किया, लेकिन सभी जान बचाने में कामयाब रहीं। घटना की जानकारी परिजनों को दी, जिसके बाद शिक्षिकाओं के परिजन पहुंच गए। सभी टांडा थाने आ गए और आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। उनकी तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एसओ रौदास ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उधर, घटना के बाद से शिक्षकों में आक्रोश है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. राजवीर सिंह का कहना है कि दबंग नेता चुनाव में भय का माहौल बना रहे हैं। ऐसे हालात में शिक्षक कैसे चुनाव ड्यूटी कर सकेंगे?