मेरठ : नहीं हैं किताबें तो आपके लिए खुली है ई-पाठशाला
मेरठ। नेशनल काउंसिल फॉर एजुकेशन, रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) की किताबें नहीं मिल रही तो परेशान होने की जरुरत नहीं है। ई-पाठशाला खुली है आपके लिए। किसी भी कक्षा की किताब आपको ई-पाठशाला से मिल जाएगी। ना बाजार के चक्कर काटने का झंझट और ना परेशान होने की जरुरत। बस वेबसाइट पर जाइए एवं मनचाहे कक्षा की किसी भी विषय की किताब डाउनलोड कर लीजिए। आप चाहें तो ई-पाठशाला से किताब को अपने दोस्तों को शेयर भी कर सकते हैं। बोर्ड परीक्षाओं के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे छात्र-छात्राएं एनसीईआरटी की किताबों के लिए सर्वाधिक परेशान रहते हैं, लेकिन स्टूडेंट को इसके लिए परेशान होने की जरुरत नहीं है। मोबाइल हो या डेस्कटॉप, छात्र एनसीईआरटी की किताबों से जुड़ सकते हैं।
www.epathshala.nic.in पर जाते हुए मनचाही किताबों को एक्सेस कर सकते हैं। छात्र मोबाइल पर ईपाठशाला की एप भी डाउनलोड कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर छात्र डिजिटल फॉर्मेट में सभी कक्षाओं की किताबों को पढ़ और देख सकते हैं। वेबसाइट पर टेक्स्टबुक के साथ वीडियो भी देख सकते हैं। छात्रों को वेबसाइट पर बुकमार्क, उसे हाईलाइट करने, नेविगेट करने और शेयर करने की सुविधा भी दी गई है। वेबसाइट पर छात्रों के साथ परिजन और शिक्षकों के लिए भी स्टडी मेटेरियल है। छात्र और परिजनों तक डिजिटल बुक्स को पहुंचाने के लिए सीबीएसई और एमएचआरडी दोनों प्रचार कर रहे हैं।