इलाहाबाद : शिक्षकों ने नवनिर्वाचित विधायक का किया स्वागत, शिक्षक विधायक ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों की हर समस्याओं का समाधान होगा
लाहाबाद : नवनिर्वाचित शिक्षक विधायक सुरेश त्रिपाठी के शहर आगमन पर शनिवार को शिक्षकों ने स्वागत किया। चौफटका पर डा. शैलेष पांडेय, प्रमोद त्यागी, जगदीश प्रसाद, महेश शर्मा, इंद्रदेव पांडेय, रमेश चंद्र शुक्ला, अनय प्रताप सिंह, अनुज पांडेय, रवींद्र त्रिपाठी सहित दर्जनों शिक्षकों ने माला पहनाकर स्वागत किया।
शिक्षक विधायक ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों की हर समस्याओं का समाधान होगा। सर्वार्य महाविद्यालय इंटर कालेज में शिक्षकों ने बैठक कर सुरेश त्रिपाठी के तीसरी बार विधायक बनने पर खुशी जताई। इस दौरान डा.मुरार जी त्रिपाठी, अशोक कुमार सिंह, डा. मलखान सिंह, विमलेश कुमार, रामचेत गौतम, शिव कुमार आदि मौजूद रहे।