प्रतापगढ़ : छात्रओं ने दिया मतदान करने का पैगाम, कस्तूरबा विद्यालय की ओर से निकाली गई रैली
प्रतापगढ़ : कस्तूरबा विद्यालय मंगरौरा की छात्रओं ने मतदान के लिए जागरूकता रैली निकालकर लोगों से मतदान करने को कहा। रैली कालेज परिसर से निकलकर डायट होते हुए मदाफरपुर पहुंची। यहां हुई गोष्ठी में तैयबा अब्बासी, विनोद कुमार, दिवाकर, प्रभाकर, मृदुला सिंह, प्रीती मौर्य, सुखील मिश्र, रंजीत सिंह, मनोज भारती, अमरावती, रेखा, प्रेमा राकेश कनौजिया आदि लोग मौजूद रहे।
जरूर करें मतदान : हरिश्चंद्र : बृजेंद्र मणि इंटर कालेज कोहंडौर में छात्र-छात्रओं को 23 फरवरी को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। प्रधानाचार्य हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने छात्रों को शपथ दिलाते हुए कहा कि जो छात्र मतदाता बने हैं वह जरूर मतदान करें। साथ ही अपने परिवार के साथ परिचितों को मतदान के लिए न केवल जागरूक करें बल्कि उन्हें मतदान केंद्र तक ले जाने में सहायता करें। इस मौके पर अशोक त्रिपाठी, राजेश त्रिपाठी, श्याम लाल विश्वकर्मा, दिनेश तिवारी, बालकृष्ण दूबे आदि लोग मौजूद रहे। संडवा चंद्रिका प्रतिनिधि के अनुसार जिला विद्यालय निरीक्षक डा. ब्रजेश मिश्र के निर्देश पर लाल त्रिभुवन सिंह बालिका इंटर कालेज अंतू की छात्रओं ने रैली निकाली व नारे लगाए।
इस मौके पर प्रबंधक राम यज्ञ सिंह, देवेंद्र प्रताप सिंह मंटू आदि लोग रहे। ज्योति बालिका इंटर कालेज किसुनगंज, सत्य नारायण बालिका इंटर कालेज अधारपुर की छात्रओं ने रैली निकालकर मतदान में भाग लेने को कहा। इस मौके पर वीरेंद्र प्रताप सिंह प्रबंधक, श्रीमती आरती सिंह आदि लोग मौजूद रहीं।
प्रतापगढ़ : कस्तूरबा विद्यालय मंगरौरा की छात्रओं ने मतदान के लिए जागरूकता रैली निकालकर लोगों से मतदान करने को कहा। रैली कालेज परिसर से निकलकर डायट होते हुए मदाफरपुर पहुंची। यहां हुई गोष्ठी में तैयबा अब्बासी, विनोद कुमार, दिवाकर, प्रभाकर, मृदुला सिंह, प्रीती मौर्य, सुखील मिश्र, रंजीत सिंह, मनोज भारती, अमरावती, रेखा, प्रेमा राकेश कनौजिया आदि लोग मौजूद रहे।
जरूर करें मतदान : हरिश्चंद्र : बृजेंद्र मणि इंटर कालेज कोहंडौर में छात्र-छात्रओं को 23 फरवरी को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। प्रधानाचार्य हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने छात्रों को शपथ दिलाते हुए कहा कि जो छात्र मतदाता बने हैं वह जरूर मतदान करें। साथ ही अपने परिवार के साथ परिचितों को मतदान के लिए न केवल जागरूक करें बल्कि उन्हें मतदान केंद्र तक ले जाने में सहायता करें। इस मौके पर अशोक त्रिपाठी, राजेश त्रिपाठी, श्याम लाल विश्वकर्मा, दिनेश तिवारी, बालकृष्ण दूबे आदि लोग मौजूद रहे। संडवा चंद्रिका प्रतिनिधि के अनुसार जिला विद्यालय निरीक्षक डा. ब्रजेश मिश्र के निर्देश पर लाल त्रिभुवन सिंह बालिका इंटर कालेज अंतू की छात्रओं ने रैली निकाली व नारे लगाए।
इस मौके पर प्रबंधक राम यज्ञ सिंह, देवेंद्र प्रताप सिंह मंटू आदि लोग रहे। ज्योति बालिका इंटर कालेज किसुनगंज, सत्य नारायण बालिका इंटर कालेज अधारपुर की छात्रओं ने रैली निकालकर मतदान में भाग लेने को कहा। इस मौके पर वीरेंद्र प्रताप सिंह प्रबंधक, श्रीमती आरती सिंह आदि लोग मौजूद रहीं।