रामपुर : शिक्षक होमवर्क की कापी पर लिखें मतदान की तारीख
रामपुर। खंड शिक्षाधिकारी ने अभिभावकों को मतदान के लिए जागरुक करने को बच्चों की कापी पर मतदान की तारीख और मतदान करने का आह्वान लिखने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षक, बीएलओ,आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आंगनबाड़ी सहायकों, आशा, प्रेरकों और स्वास्थ्य कार्यकत्री, रसोईयों ओर रसोईया एकजुट होकर शत प्रतिशत मतदान के लिए जुटने का आह्वान किया। चमरौआ ब्लाक के बीईओ जीपी गौतम ने ककरौआ न्याय पंचायत के दीनपुर, मगरमऊ, हरियाल, मंडैयान उदयराज, ककरौआ, मनकरा के स्कूलों में बैठकें कर मतदाता जागरुकता कमेटी गठित की। शिक्षकों ने मतदान से तीन दिन पहले से अभिभावकों को जागरुक करने के लिए होम वर्क कापी में मतदान की तिथि और मतदान करने का आह्वान अंकित करने के निर्देश दिए। कमेटी में शामिल लोगों को शत प्रतिशत मतदान कराने की जिम्मेदारी सौंपी।