उन्नाव : जिला प्रशासन ने बोर्ड परीक्षा नकल विहीन संपन्न कराने के कमर कस ली, ग्रामीण परीक्षा केंद्रों पर सख्त रहेगा पहरा
ब्यूरो, अमर उजाला,उन्नाव । जिला प्रशासन ने बोर्ड परीक्षा नकल विहीन संपन्न कराने के कमर कस ली है। ग्रामीण क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों पर फ्लाइंग स्क्वायड विशेष निगरानी रखेगा। नकल के लिए चर्चित केंद्रों का अफसर गोपनीय तरीके से रिकार्ड खंगाल ब्यौरा जुटा रहे हैं। जिसके आधार पर ऐसे केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा का पहरा बिठाया जाएगा।
बोर्ड परीक्षा जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। अधिकारी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। डीआईओएस कार्यालय पूर्व की परीक्षा में नकल के लिए बदनाम रहे कालेज, इस बार प्रशासन के राडार पर हैं। अधिकारी इन केंद्रों की गोपनीय तरीके से जांच कर रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। जिसे डीएम को इसी सप्ताह भेजी जाएगी। डीआईओएस राकेश कुमार ने गोपनीय जांच के बारे में किसी भी तरह की स्पष्ट जानकारी नहीं दी, लेकिन परीक्षा में इस बार अतिरिक्त सख्ती की बात जरूर कही।
उन्होंने बताया कि लिंक मार्ग से दूर स्थित परीक्षा केंद्रों पर जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा फ्लाइंग स्क्वायड विशेष निगरानी रखेंगे। बताया कि संवेदनशील केंद्रों की सूची तैयार की जा रही है। इन केंद्रों पर विभागीय पर्यवेक्षक की मौजूदगी में परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। साथ ही जरूरत के मुताबिक केंद्र व्यवस्थापकों को भी बदला जा सकता है।
एक मार्च से मिलेंगे प्रवेश पत्र
डीआईओएस ने बताया कि बोर्ड कार्यालय से परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र मंगलवार (आज) प्राप्त होने की संभावना है। अगर प्रवेश पत्र समय से पहुंच जाते हैं तो बुधवार से केंद्र व्यवस्थापकों के माध्यम से प्रवेश पत्र वितरण किए जाएंगे। जिसके लिए केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया जा चुका है।
विषय विशेषज्ञ शिक्षक नहीं बनेंगे कक्ष निरीक्षक
बोर्ड परीक्षा नकल विहीन संपन्न कराने के लिए शासन स्तर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के निर्देश प्रशासन को दिए गए हैं। निर्देश में परीक्षा की निष्पक्षता बरकरार रखने के लिए विषय विशेषज्ञ शिक्षकों को कक्ष निरीक्षक की जिम्मेदारी से मुक्त रखा गया है।
अब 153 परीक्षा केंदों पर होगी बोर्ड परीक्षा
20 फरवरी को बोर्ड कार्यालय ने कमिश्नर के निर्देश पर माखी में संचालित गंगा सिंह परमहंस इंटर कालेज को परीक्षा केंद्र बनाया है। जिसका आदेश बोर्ड कार्यालय से डीआईओएस कार्यालय को भेजा जा चुका है। डीआईओएस ने आदेश की पुष्टि करते हुए बताया कि अब जिले में 152 नहीं बल्कि 153 केंद्रों पर बोर्ड परीक्षाएं होंगी।
दो मार्च से परीक्षा केंद्र पहुंचाए जाएंगे प्रश्नपत्र
बोर्ड से रविवार को हाईस्कूल व इंटर के प्रश्नपत्र बंडल आ चुके हैं। प्रश्नपत्र आने के बाद अब डीआईओएस प्रश्नपत्रों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने में जुट गए हैं। डीआईओएस ने बताया कि दो मार्च से रूट बनाकर परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्र भेजे जाऐंगे। जिस काम को 6 मार्च तक पूरा किया जाना है।