शैक्षिक महासंघ ने थमाया बीएसए को ज्ञापन
बिजनौर : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश जनपद इकाई के बैनर तले अनेक शिक्षक सोमवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिले और उन्हें आठ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। आंदोलित शिक्षकों ने फरवरी माह का वेतन सातवें वेतन आयोग के अनुसार मय एरियर शिक्षकों को होली से पहले दिलाने की मांग की है। बीएसए महेशचंद्र ने उन्हें आश्वासन दिया कि नया सॉफ्टवेयर आते ही वेतन जारी कर दिया जाएगा।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के जिलाध्यक्ष डा. इंद्रपाल ¨सह यादव व महामंत्री दीपक चौहान की अगुवाई में अनेक शिक्षक सोमवार को बीएसए से मिले और उन्हें दिए ज्ञापन में कहा कि यूनिफार्म का 25 प्रतिशत अवशेष राशि अविलंब दिलाने, समायोजन, प्रमोशन की प्रक्रिया शुरु की जाए, ताकि आचार संहिता हटने पर समय से समायोजन, प्रमोशन शुरु हो सकें। नए सत्र के लिए उत्तर पुस्तिकाएं अप्रैल माह में उपलब्ध कराए जाए, ताकि समय से विद्यालयों में शिक्षण कार्य सही रहे। ज्ञापन देने वालों में चंद्रपाल ¨सह, रितेश भटनागर, सुरेन्द्र प्रकाश भटनागर, पंकज विश्नोई, अमर ¨सह आदि रहे।