स्कूल की चाहरदीवारी रोकने पर आक्रोश
आलापुर (अंबेडकरनगर) : प्राथमिक विद्यालय की चाहरदीवारी निर्माण में अवरोध उत्पन्न करना दबंगों को महंगा पड़ेगा। उपजिलाधिकारी ने पैमाइश कराकर दबंगों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई का निर्देश दिया है। वाकया थाना राजेसुल्तानपुर के फरीदपुर हेठरिया का है। यहां पर काफी पुराना प्राथमिक विद्यालय है, जिसकी चाहरदीवारी निर्माण के लिए शासन से धन अवमुक्त हुआ है। जब चाहरदीवारी का निर्माण शुरू हुआ तो बगल के काश्तकारों ने निर्माण रोककर मजदूरों व कारीगरों को खदेड़ दिया। जब इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई तो वह कार्रवाई करने के बजाय टालमटोल करने लगी। इससे क्षुब्ध दर्जनों ग्रामीणों ने गुलाब चंद पुत्र बलिकरन की अगुआई में उपजिलाधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। इस पर उन्होंने तहसीलदार व राजस्व निरीक्षक को तत्काल मौके पर भेजकर पैमाइश कराकर दबंगों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। एसडीएम विनय गुप्त ने बताया कि सरकारी भूमि पर हस्तक्षेप कतई नहीं होने दिया जाएगा। अवैध कब्जा करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।