लखनऊ : मतदानकर्मियों का दूसरा प्रशिक्षण नौ फरवरी से होगा शुरू
लखनऊ। मतदान कर्मियों के दूसरे चरण का प्रशिक्षण नौ फरवरी से शुरू होगा। इसके लिए शुक्रवार को मतदान कर्मियों का दूसरा रेडेमाइजेशन किया गया। इस दौरान पहले चरण में प्रशिक्षण लेने वाले 22 हजार कर्मचारियों के विधानसभा क्षेत्र निश्चित हो गए। दूसरे चरण में करीब 17 हजार कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रभारी कार्मिक व एडीएम (एफआर) निधि श्रीवास्तव ने बताया कि प्रशिक्षण गोमती नगर विस्तार स्थित सीएमएम में दिया जाएगा। दो -दो पालियों में यह प्रशिक्षण 13 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान यहां मतदानकर्मियों को पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। इसके लिए कर्मचारियों को फार्म 12 भरने के साथ ही अपना मतदाता पहचान पत्र और विभागाध्यक्ष से प्रमाणित अपनी आईडी भी लानी होगी।