विलंब से स्कूल पहुंचने पर शिक्षकों पर कार्रवाई
बदायूं : विकास क्षेत्र जगत के खंड शिक्षा अधिकारी ने परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। अनियमितताएं मिलने पर प्रधानाध्यापक व शिक्षक-शिक्षिकाओं से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। अनुपस्थिति के दिन का वेतन काटने के अलावा वेतन वृद्धि रोकने की संस्तुति की है।
सुबह नौ बजकर 10 मिनट पर प्राथमिक विद्यालय दौरी के निरीक्षण में 25 बच्चे उपस्थित मिले, प्रधानाध्यापक सुनील कुमार विलंब से उपस्थित हुए और शिक्षिका राजकुमारी अनुपस्थित मिलीं। जिसपर प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण तलब करते हुए शिक्षिका का एक दिन का वेतन काटने की संस्तुति की गई है। यहीं के उच्च प्राथमिक विद्यालय में अनुदेशक व शिक्षिका के विलंब से पहुंचने पर चेतावनी दी गई है। साढ़े नौ बजे सूरजपुर के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक कक्ष में ताला लगा मिला। विद्यालय में गंदगी मिली और मात्र 3 बच्चे ही मौके पर मिले। शिक्षक बाहर साइड में कुर्सी पर बैठे मिले। अनियमितता मिलने पर प्रधानाध्यापक मीरा रानी की वेतन वृद्धि रोकने व अनुपस्थित मिलीं सुमन देवी का एक दिन का वेतन काटने की संस्तुति की है। प्राथमिक विद्यालय रुपापुर में गीता सक्सेना, वरूण कुमार, राहुल दीक्षित के विलंब से विद्यालय पहुंचने पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। भविष्य के लिए चेतावनी दी है। प्राथमिक विद्यालय मई बूचन के निरीक्षण के दौरा रसोईघर में गंदगी व्याप्त मिली। उपस्थिति भी बेहद कम थी। अभिलेख तो अव्यवस्थित मिले व बच्चों के बैठने के लिए चटाई की व्यवस्था नहीं कराई गई थी। प्रधानाध्यापक सोनी गुप्ता व शिक्षामित्र बिना सूचना के अनुपस्थित मिलीं। प्रधानाध्यापक की वेतन वृद्धि रोकने की संस्तुति की गई है। खंड शिक्षा अधिकारी सोमनाथ विश्वकर्मा ने बताया कि शिक्षक-शिक्षिकाओं के विलंब से विद्यालय पहुंचने की शिकायतें अक्सर मिलती हैं। जिसके चलते सुबह जल्द निरीक्षण किया गया। अनियमितताओं वाले विद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की है।