महराजगंज : गड्ढे में गिरा स्कूली वाहन, वाहन में सवार आठ बच्चों को नागरिकों ने बचाया, बच्चों को छोड़कर चालक फरार, वाहन में प्राथमिक उपचार व आग से बचाव के इंतजाम नहीं
जागरण संवाददाता, महराजगंज : शहर में स्थित महाराणा प्रताप विद्यालय का स्कूली वाहन बुधवार को तीसरे पहर तीन बजे इंदिरा नगर वार्ड में स्टेयरिंग फेल होने से सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में गिर गया। दुर्घटना के बाद वाहन में फंसे बच्चों को तड़पता छोड़कर चालक फरार हो गया। वार्ड के नागरिकों ने आधे घंटे के प्रयास के बाद सभी आठ बच्चों को बचा लिया। प्राइवेट अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने बच्चों को घर भेज दिया। कक्षा सात की छात्र सोनाली ने बताया कि करीब ढाई बजे कक्षा एक की अंजली, कक्षा दो की तारिका प्रजापति, यूकेजी की आशा पटेल, हर्षित, अंश पटेल खुशबू समेत 10 बच्चे स्कूली वाहन में सवार हुए। दो बच्चों को कोतवाली थाने के समीप चालक ने उतार दिया। शेष आठ को आगे उतरना था।
करीब तीन बजे स्कूली वाहन सड़क से उतर गया और पानी भरे गड्ढे में गिर गया। सभी बच्चे रोने लगे, हमने चालक से दरवाजा खोलकर बच्चों को बाहर निकालने का अनुरोध किया पर चालक भाग गया। इंदिरा नगर वार्ड के लोगों ने बताया कि स्कूली वाहन में फंसे बच्चों के रोने की आवाज सुनकर हम सब दौडे और बाहर निकाला। बच्चों को मामूली चोटें लगीं थीं। वाहन के पानी भरे गड्ढे में गिरने से सभी बच्चे भयभीत होकर रो रहे थे। सोनाली से नंबर लेकर परिजनों को सूचना दी गई।
सौ नंबर डायल कर कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। पुलिस के साथ परिजन भी आ गए और बच्चों को प्राइवेट अस्पताल ले गए। नागरिकों ने बताया कि वाहन की रफ्तार कम थी अन्यथा बड़ा हो जाता। दुर्घटनाग्रस्त स्कूली वाहन पर स्कूल का नाम, प्रधानाचार्य व पुलिस कंट्रोल रूम का नंबर नहीं मिला। स्कूली वाहन के लिए निर्धारित रंग में गाड़ी रंगी नहीं थी। स्कूली वाहन में प्राथमिक उपचार व आग से बचाव की व्यवस्था नहीं थी और न ही बच्चों को उतारने के लिए स्कूल का कोई कर्मचारी ही वाहन में था।
सदर कोतवाली प्रभारी श्रीकांत राय ने दुर्घटना की पुष्टि की। कहा कि स्कूली वाहन में सवार बच्चों को मामूली चोट आई थी।
प्राथमिक उपचार कराकर सभी बच्चों को घर भेज दिया गया। बच्चों के परिजनों ने तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
होगी कार्रवाई : एआरटीओ, बच्चों की सेहत से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इंदिरानगर में सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में स्कूली वाहन गिरने के बाद बच्चों को छोड़कर भागने वाले चालक व स्कूल के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गुरुवार को स्कूल के प्रबंधक व प्रधानाचार्य को नोटिस दी जाएगी। सहायक संभागीय1 परिवहन कार्यालय में स्कूली वाहन का रजिस्ट्रेशन न होने पर दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सीज कर दिया जाएगा। यह जानकारी एआरटीओ एस.पी. श्रीवास्तव ने दी ।
🌕 वाहन में प्राथमिक उपचार व आग से बचाव के इंतजाम नहीं
🔵 प्राइवेट अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घर भेजे गए बच्चे