गोरखपुर : बिना मान्यता के स्कूलों के खिलाफ चलेगा अभियान
गोरखपुर : जनपद में बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों के खिलाफ बेसिक शिक्षा विभाग गंभीर हुआ है। अब पकड़े जाने पर उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। बीएसए ने बिना मान्यता वाले स्कूलों के खिलाफ अभियान चलाने के लिए समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश यादव के अनुसार इधर शिकायत मिल रही है कि बिना मान्यता के प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय संचालित हो रहे हैं। वह नियमों को ताक पर रखकर स्थानांतरण प्रमाण पत्र (टीसी) और अंक पत्र भी जारी कर रहे हैं। यह नियम विरुद्ध है। उन्होंने संबंधित लोगों को निर्देशित किया है कि वे बिना मान्यता के चल रहे विद्यालयों को तत्काल प्रभाव से बंद कर दें। अन्यथा की स्थिति में नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभियान चलाकर विद्यालयों को चिन्हित किया जाएगा। अभिभावक भी जागरूक बनें और सरकारी या मान्यता प्राप्त विद्यालयों में ही अपने पाल्यों का नामांकन कराएं। बिना मान्यता के स्कूल से मिला प्रमाण पत्र मान्य नहीं होगा।
---
नोटिस तक सिमट जाती है कार्रवाई
बीएसए का यह फरमान कोई नया नहीं है। प्रत्येक वर्ष विभाग बिना मान्यता वाले स्कूलों के खिलाफ अभियान चलाता है। विद्यालय चिन्हित होते हैं, नोटिस भी जारी किया जाता है। लेकिन उसके बाद कोई कार्रवाई नहीं होती। पिछले सत्र में महानगर में ही बिना मान्यता के चल रहे 25 विद्यालयों को नोटिस जारी किया गया, लेकिन एक भी बंद नहीं हुए। कुछ विद्यालयों में तो प्रार्थना के लिए भी जगह नहीं है। खोराबार में ही 15 और कौड़ीराम में 100 विद्यालय चिन्हित किए गए थे। एक जागरूक नागरिक ने जिला प्रशासन को पत्र के माध्यम से सिर्फ खजनी तहसील में बिना मान्यता के 18 स्कूलों की सूची उपलब्ध कराई थी। जनपद में सीआइएससीई के सिर्फ 19 और सीबीएसई बोर्ड के 54 विद्यालय ही मान्यता प्राप्त हैं। लेकिन अंग्रेजी माध्यम के नाम पर महानगर के अलावा चरगांवा, पिपराइच, भटहट, पतरा, तुर्राबाजार, बड़हलगंज, गगहा, जानीपुर-गगहा रोड, गोला, चौरीचौरा और सरदारनगर आदि क्षेत्रों में बिना मान्यता के सैकड़ों कान्वेंट स्कूल धड़ल्ले से चल रहे हैं।