महराजगंज : बदहाल पड़े मतदान केंद्र, जिलाधिकारी के निर्देश के बाद भी नहीं सुधरी व्यवस्था, खराब पड़े हैंडपंप, तो कहीं शौचालय निष्प्रयोज्य, केंद्रों पर बिजली व्यवस्था भी नहीं ठीक कराई जा सकी
संवाददाता, महराजगंज: जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के मतदान केंद्रों की स्थिति की सुधार के लिए महीने पहले ही विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया था, कागजों में मतदान केंद्रों की व्यवस्था ठीक भी हो गई है, लेकिन मौके पर बिजली -पानी शौचालय व्यवस्था ही बदहाल है।
घुघली विकास खंड के हरखाप्यास का प्राथमिक विद्यालय चुनाव के लिए बूथ बनाया गया है, किंतु यहां चुनाव आयोग के अनुसार बूथ को तैयार नहीं किया गया है। विद्युत कनेक्शन तो है, लेकिन विद्युत बोर्ड टूटे हैं। स्कूल पर दो इंडिया मार्क हैंडपंप हैं। एक तो पहले से ही खराब हैं और दूसरा दूषित जल दे रहा है। स्कूल की खिड़कियां व दरवाजे टूटे हैं।1चौमुखा पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर पेयजल के लिए तीन इंडिया मार्क हैंडपंप तो लगा है , लेकिन दो हैंडपंप खराब हैं। विद्यालय पटखौली में भी शौचालय की दशा खराब है।
बसंतपुर प्राथमिक विद्यालय में पेयजल के लिए लगा इंडिया मार्क हैंडपंप बालू दे रहा है। प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने कहा कि इस हैंडपंप को ठीक कराने के लिए ग्राम प्रधान व विभाग के अधिकारियों से शिकायत की गई है, लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। प्राथमिक विद्यालय रामपुर तिवारी में लगा हैंडपंप वर्षों से खराब है, वहीं शौचालय भी निष्प्रयोज्य है।
जिलानिर्वाचन अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मतदान केंद्रों की व्यवस्था को सही कराने के लिए संबंधित विभाग के लोगों को दिशा निर्देश दिए गए हैं , कार्य में लापरवाही किसी भी दिशा में बर्दाश्त नहीं होगी ।
👉 खराब पड़े हैंडपंप, तो कहीं शौचालय निष्प्रयोज्य
👉 केंद्रों पर बिजली व्यवस्था भी नहीं ठीक कराई जा सकी