बरेली : बदायूं-शाहजहांपुर में कोडेड कॉपियों से होगी बोर्ड परीक्षा
बरेली, वरिष्ठ संवाददाता । यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार क्षेत्रीय कार्यालय बरेली के अधीन तीन जिले संवेदनशील घोषित किये गए हैं। संवेदनशील जिलों बदायूं, शाहजहांपुर और मुरादाबाद में कोडेड कॉपियों से परीक्षा होगी। कॉपियों की सप्लाई शुरू हो गई है।
बोर्ड परीक्षाएं 16 मार्च से 21 अप्रैल के बीच होंगी। हाईस्कूल की परीक्षा 16 मार्च से एक अप्रैल के बीच 15 कार्य दिवसों में होगी। जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा 16 मार्च से 21 अप्रैल के बीच 25 कार्य दिवसों में पूरी होगी। परीक्षाओं की तैयारी अब जोरों पर हैं। पिछले वर्ष गोलमाल की शिकायत के आधार पर बोर्ड ने इस बार प्रदेश भर के 31 जिलों को संवेदनशील घोषित किया है। इनमें कोडिंग वाली कॉपियां भेजे जाने का काम शुरू हो गया है। बोर्ड के क्षेत्रीय सचिव विनोद कृष्ण ने बताया कि परीक्षा में गोलमाल रोकने के लिए बोर्ड पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। नकल रोकने को सभी जिलों में बोर्ड पर्यवेक्षक भी तैनात करेगा। 20 फरवरी को बोर्ड ने प्रदेशभर की बैठक बुलाई है। उसमें और भी निर्देश दिए जाएंगे।
------------
22 फरवरी से आएंगे पेपर
क्षेत्रीय सचिव विनोद कृष्ण ने बताया कि 22 फरवरी से पेपर भी आना शुरू हो जाएंगे। पेपर सीधे डीआईओएस के पास पहुंचेंगे। जिला प्रशासन से बात करके उनकी सुरक्षा व्यवस्था की जायेगी।
-----------
दागी सेंटर बनेंगे मुसीबत
बरेली को भले ही संवेदनशील जिलों की सूची में शामिल नहीं किया गया हो मगर यहां भी परीक्षा के दौरान गोलमाल की पूरी संभावना है। सबसे कठिन काम दागी केंद्रों पर परीक्षा कराना होगा। माना जा रहा है कि इन केंद्रों पर बाहरी केंद्र व्यवस्थापक की तैनाती की जाएगी।