सहारनपुर : बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नहीं मांगा गया आवेदन
ब्यूरो/अमर उजाला । सहारनपुर में जिलाधिकारी शफकत कमाल ने कहा है कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश शासन या जिला प्रशासन द्वारा किसी प्रकार का कोई आवेदन पत्र नहीं मांगा गया है।
कोई व्यक्ति यदि इस योजना के अंतर्गत कोई आवेदन पत्र भरे जाने की बात करता है, तो वह पूरी तरह भ्रामक और फर्जी है। उन्होंने बताया कि कई स्थानों से शिकायत मिली है कि कुछ लोग बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत सरकार से लाभ दिलाने की बात का भरोसा दिला कर आवेदन पत्र भरवा रहे है।
उन्होंने आम जनता का आह्वान किया है कि वे ऐसे भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान ना दे और ना ही ऐसा कोई आवेदन पत्र भरें। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के विरुद्ध स्थानीय पुलिस थाने को सूचना दें, जिससे ऐसे लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जा सकें।