सोनभद्र : डीएम व एसपी ने पोलिंग बूथों का लिया जायजा
वैनी (सोनभद्र) हिन्दुस्तान । विधान सभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जनपद के नक्सल प्रभावित विकास खण्ड नगवां के मांची थाना क्षेत्र के संवेदनशील पोलिंग बूथ कजियारी व बांकी का डीएम व एसपी ने जायजा लिया।
जिलाधिकारी सीबी सिंह और पुलिस अधीक्षक लल्लन सिहं का काफिला सबसे पहले कजियारी पोलिंग बूथ पर पहुंचा। वहा ग्रामीण भी मौजूद थे। उसके बाद डीएम व एसपी पोलिंग बूथ बांकी पहुंचे वहां पर भी ग्रामीण मौजूद थे। बूथ निरीक्षण के दौरान डीएम ने देखा कि नक्सल प्रभावित पोलिंग बूथों पर बिजली की व्यवस्था नहीं है। डीएम ने तुरंत टेलीफोन कर अधिशासी अधिकारी बिजली विभाग को और बूथों पर बिजली व्यवस्था बहाल कराने का निर्देश दिया और ग्रामीणों को बेखौफ होकर शतप्रतिशत मतदान करने की अपील की। एसपी लल्लन सिंह ने ग्रामीणों से कहा कि यदि चुनाव को लेकर कोई उन्हें प्रभावित करता है या किसी प्रकार से रुकावट डालता है तो फौरन इसकी सूचना दें।