फर्रूखाबाद : पांच हजार शिक्षकों को नसीब नहीं वेतन, पहली फरवरी को ही खाते में जानी थी तनख्वाह
जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को हर माह समय पर वेतन मिले, इसके लिए ई-पेमेंट से खाते में तनख्वाह स्थानांतरित किए जाने की व्यवस्था की गयी थी। शासन द्वारा अंतरतालिका व वेतन बिल जमा करने, बिलों की जांच आदि की तय समय सारिणी के अनुसार पहली तारीख को ही खातों में वेतन पहुंचना चाहिए, लेकिन 22 दिन बीतने के बाद भी पांच हजार शिक्षकों को वेतन नसीब नहीं हुआ।
माह की 23 तारीख तक शिक्षक उपस्थिति के आधार पर सभी खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों से अंतरतालिका जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के लेखा विभाग में आ जानी चाहिए। परंतु इस ओर ध्यान नहीं दिया जाता। तालिका आने में देरी के कारण लेखा विभाग में फी¨डग का कार्य इस बार 15 दिन बाद शुरू हो पाया। शिक्षकों का कहना है कि होली का त्योहार आ गया और अभी जनवरी का वेतन नहीं मिला। प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष भूपेश पाठक ने कहा कि शिक्षकों पर छोटी-छोटी कमियों पर कार्रवाई कर दी जाती है, लेकिन समय पर वेतन देने के लिए अधिकारी तनिक भी गंभीर नहीं रहते। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप चौधरी ने बताया कि जो खंड शिक्षा अधिकारी समय पर वेतन के लिए कार्रवाई नहीं करेंगे, उनसे कारण पूछा जाएगा।