महराजगंज : 113 केंद्रों पर परीक्षा आज से, यूपी बोर्ड परीक्षा, हाईस्कूल में 43442 व इंटर में 32046 परीक्षार्थी होंगे शामिल
जागरण संवाददाता, महराजगंज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित बोर्ड परीक्षा जिले के 113 परीक्षा केंद्रों पर गुरुवार से शुरू होगी। परीक्षा में 75 हजार 488 परीक्षार्थी शामिल होंगे। नकल विहीन परीक्षा के लिए जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा उड़न दस्ता की टीम पूरी परीक्षा व्यवस्था पर नजर रखेंगे।
परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 7.30 बजे से 10.45 बजे तक तथा सायं 2 बजे से 5.15 बजे तक होगी। परीक्षा में हाईस्कूल में 43 हजार 442 व इंटर में 32 हजार 046 परीक्षार्थी भाग लेंगे। सात परीक्षा केंद्र संवेदनशील हैं। संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक केसी भारती ने कहा कि परीक्षार्थियों को परीक्षा के दौरान मोबाइल व इलेक्ट्रानिक उपकरण कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा केंद्र के सौ मीटर के भीतर फोटो कापी की दुकानें बंद रहेंगी। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।
नकल रोकने के लिए पांच जोन व 16 सेक्टर में बंटा जिला : नकल रोकने के लिए जिले को पांच जोन व 16 सेक्टर में बांटा गया है। जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, सहायक निदेशक रेशम, जिला कृषि अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, उप आयुक्त वाणिज्यकर, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, अभिहित आबकारी खाद्य औषधि, भूमि संरक्षण अधिकारी, उपयुक्त मनरेगा, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी को सेक्टर मजिस्ट्रेट का पावर दिया गया है। जबकि उप जिलाधिकारी सदर, उप जिलाधिकारी निचलौल, उप जिलाधिकारी नौतनवा व उप जिलाधिकारी फरेंदा, अपर उप जिलाधिकारी महराजगंज को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है। इसके अलावा जिला विद्यालय निरीक्षक, डायट प्राचार्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा वित्त एवं लेखाधिकारी माध्यमिक शिक्षा को सचल दल का लीडर बनाया गया है।