इलाहाबाद : इस महीने सेवानिवृत्त होंगे 114 प्रधानाचार्य-शिक्षक
इलाहाबाद वरिष्ठ संवाददाता । अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के 114 प्रधानाचार्य और शिक्षक 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। इनमें 20 प्रधानाचार्य, 31 प्रवक्ता और 63 सहायक अध्यापक शामिल हैं। इन सभी प्रधानाचार्यों व शिक्षकों के पेंशन और जीपीएफ का समय से निस्तारण करने की मांग को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कोमल यादव से मुलाकात की।
संघ की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. शैलेश कुमार पांडेय ने कहा कि सेवानिवृत्त हो रहे अध्यापकों के पेंशन एवं जीपीएफ से संबंधित पत्रावली 7वें वेतन आयोग के वेतन निर्धारण में हो रहे विलम्ब के कारण स्कूलों से नहीं आ पा रही जिससे उनके वेतन और पेंशन प्रकरण के निस्तारण में समय लग रहा है।
पूर्व के वर्षों में सेवानिवृत्त के दिन ही शिक्षकों को पेंशन व जीपीएफ के प्रपत्र दे दिए जाते थे लेकिन इस साल समय पर पेंशन मिलना संभव नहीं दिख रहा। प्रतिनिधिमंडल ने 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो रहे सभी शिक्षकों के प्रकरण विशेष वरीयता के आधार पर निस्तारित करने की मांग की। डीआईओएस ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही सारे प्रकरण वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय से उप शिक्षा निदेशक कार्यालय को उपलब्ध कर दिए जाएंगे।
प्रतिनिधिमंडल में पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक कुलश्रेष्ठ, मंडलीय मंत्री प्रेमकान्त त्रिपाठी, अजय कुमार सिंह, इन्द्रदेव पांडेय, राम अवतार गुप्ता, दीनानाथ शुक्ला, अनिल शुक्ला, रमन सिंह, महेन्द्र कुमार, डॉ. विनोद कुमार सिंह आदि शामिल थे।