फर्रूखाबाद : डीएम के गोद लिए स्कूल में 117 में 34 बच्चे आए
जागरण संवाददाता, फरुखाबाद : खंडशिक्षा अधिकारी ने मोहम्मदाबाद ब्लाक के स्कूलों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी के गोद लिए प्राथमिक विद्यालय पट्टीखुर्द में पंजीकृत 117 में महज 34 बच्चे ही मौजूद मिले। प्राथमिक विद्यालय निसाई में खंड शिक्षा अधिकारी मुन्नालाल त्रिवेदी को 87 में 24 बच्चे ही उपस्थित मिले। विद्यालय में कार्यरत 5 शिक्षकों में 3 अध्यापक दो घंटे पहले ही चले गए। छुट्टी से पहले स्कूल छोड़ जाने वाले शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। पढ़ाई का अच्छा माहौल भी नहीं मिला।1रसोइया के हवाले स्कूल: प्राथमिक विद्यालय अलीदादपुर के हालात तो चौंकाने वाले मिले। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका छुट्टी पर थीं। दोपहर 1.30 बजे निरीक्षण को खंड शिक्षा अधिकारी पहुंचे तो बच्चों के लिए मिडडे मील पकाने वाली रसोइया ने बताया कि सहायक अध्यापिका गीता देवी आई तो थीं, लेकिन वह वापस चली गईं। बच्चे इधर उधर घूमते मिले। कुछ छात्र कक्षा में उछलकूद कर रहे थे। छात्र उपस्थिति 26 थी। रजिस्टर न मिलने से यह भी पता नहीं चला कि विद्यालय में कितने बच्चों का पंजीकरण है। 1निरीक्षण की सूचना पर हेडमास्टर लौट आए: उच्च प्राथमिक विद्यालय अलीदादपुर में प्रधानाध्यापक सहित तीन शिक्षक हैं। इनमें से एक शिक्षक ही मौजूद मिले। एक अध्यापक कुछ काम होने की बात लिखकर जा चुके थे। प्रधानाध्यापक को निरीक्षण होने की जानकारी मिली तो घर जाते समय वह बीच रास्ते से स्कूल लौट आए। 30 बच्चों के नामांकन में 6 उपस्थित पाए गए, जबकि अन्य दिवसों में उपस्थिति बढ़ा-चढ़ाकर अंकित किए जाने का मामला मिला। जो शिक्षक स्कूल में मौजूद मिले, वह बच्चों को पढ़ाने के बजाए स्मार्ट फोन चलाने में लगे थे।जागरण संवाददाता, फरुखाबाद : खंडशिक्षा अधिकारी ने मोहम्मदाबाद ब्लाक के स्कूलों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी के गोद लिए प्राथमिक विद्यालय पट्टीखुर्द में पंजीकृत 117 में महज 34 बच्चे ही मौजूद मिले। प्राथमिक विद्यालय निसाई में खंड शिक्षा अधिकारी मुन्नालाल त्रिवेदी को 87 में 24 बच्चे ही उपस्थित मिले। विद्यालय में कार्यरत 5 शिक्षकों में 3 अध्यापक दो घंटे पहले ही चले गए। छुट्टी से पहले स्कूल छोड़ जाने वाले शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। पढ़ाई का अच्छा माहौल भी नहीं मिला।1रसोइया के हवाले स्कूल: प्राथमिक विद्यालय अलीदादपुर के हालात तो चौंकाने वाले मिले। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका छुट्टी पर थीं। दोपहर 1.30 बजे निरीक्षण को खंड शिक्षा अधिकारी पहुंचे तो बच्चों के लिए मिडडे मील पकाने वाली रसोइया ने बताया कि सहायक अध्यापिका गीता देवी आई तो थीं, लेकिन वह वापस चली गईं। बच्चे इधर उधर घूमते मिले। कुछ छात्र कक्षा में उछलकूद कर रहे थे। छात्र उपस्थिति 26 थी। रजिस्टर न मिलने से यह भी पता नहीं चला कि विद्यालय में कितने बच्चों का पंजीकरण है। 1निरीक्षण की सूचना पर हेडमास्टर लौट आए: उच्च प्राथमिक विद्यालय अलीदादपुर में प्रधानाध्यापक सहित तीन शिक्षक हैं। इनमें से एक शिक्षक ही मौजूद मिले। एक अध्यापक कुछ काम होने की बात लिखकर जा चुके थे। प्रधानाध्यापक को निरीक्षण होने की जानकारी मिली तो घर जाते समय वह बीच रास्ते से स्कूल लौट आए। 30 बच्चों के नामांकन में 6 उपस्थित पाए गए, जबकि अन्य दिवसों में उपस्थिति बढ़ा-चढ़ाकर अंकित किए जाने का मामला मिला। जो शिक्षक स्कूल में मौजूद मिले, वह बच्चों को पढ़ाने के बजाए स्मार्ट फोन चलाने में लगे थे।