इलाहाबाद : 12 लाख बीएड उत्थान जनमोर्चा आज केशव के आवास का घेराव कर आवाज बुलंद की
इलाहाबाद: 12 लाख बीएड उत्थान जनमोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह के नेतृत्व में प्रतियोगी छात्रों ने गुरुवार को सिविल लाइंस के अलका पुरी कालोनी स्थित डिप्टी चीफ मिनिस्टर केशव मौर्या का आवास घेरा और उनके प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा। छात्रों ने घेराव के दौरान जमकर नारेबाजी की। कहा कि वे 12 लाख प्रतियोगी हैं। वर्ष 2010 से भर्ती फाइनल नहीं हो पायी। किराये के कमरे में रहते हैं और मुश्किल से जीवन यापन कर रहे हैं।
यदि व्यवस्था नहीं बदली तो आंदोलन पर विवश हो जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की प्रक्रिया तेज करने, उर्दू की तरह सभी भाषाओं से संबंधित शिक्षक भर्ती की विज्ञप्ति जारी कराने एवं एलटी की लिखित परीक्षा के आधार पर नियुक्ति की मांग की। ज्ञापन देने वाले प्रमुख लोगों में रक्षा प्रसाद विश्वकर्मा, महेश कुमार, ओंकार वर्मा आदि छात्र मौजूद थे।