महराजगंज : आज रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां, विधानसभा चुनाव तैयारी अधिग्रहीत 1200 वाहन कलेक्ट्रेट पहुंचे, क्लिक कर पारिश्रमिक विवरण देखें ।
पारिश्रमिक विवरण
जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रत्येक को 1500 रुपये
माइक्रो आब्जर्वर- प्रत्येक को 1000 रुपये
’पीठासीन अधिकारी-प्रत्येक को 1570 रुपये
’मतदान अधिकारी प्रथम-1150 रुपये
’मतदान अधिकारी द्वितीय-900 रुपये
’मतदान अधिकारी तृतीय-600 रुपये
पोलिंग पार्टियों को यहां से मिलेगा वाहन
महराजगंज: मतदान स्थल पर जाने के लिए फरेंदा, सिसवा व महराजगंज की पोलिंग पार्टी को एसपी आवास के सामने स्थित मैदान से तथा नौतनवा क्षेत्र की पार्टियों को एआरटीओ कार्यालय के सामने स्थित मैदान से वाहन मिलेंगे।
विधानसभा चुनाव तैयारी अधिग्रहीत 1200 वाहन कलेक्ट्रेट पहुंचे
जागरण संवाददाता, महराजगज: विधानसभा सामान्य निर्वाचन के लिए मतदान चार मार्च को होगा। इसके लिए पांचों विधानसभा क्षेत्रों के 1762 बूथों पर 1822765 मतदाता अपने मताधिकार प्रयोग करेंगे। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिए 1940 पार्टी बनाई गई है। चुनाव के लिए प्रशासन ने अपनी पूरी कर ली है। 1शुक्रवार को कलेक्ट्रेट से पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी और बूथों पर शनिवार को सुबह सात बजे से पांच बजे तक मतदान की प्रकिया संपंन कराएंगी। जिला निर्वाचन अधिकारी, जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए चार मार्च को मतदान कराने हेतु 9700 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिले के 1762 मतदेय स्थलों के लिए 9700 कर्मचारियों की 1940 पार्टी बनाई गई है। फरेंदा विधानसभा में 327 बूथ के सापेक्ष 360 मतदान पार्टी, नौतनवा में 337 बूथ के सापेक्ष 371, सिसवा में 369 के सापेक्ष 406, महराजगंज में 357 बूथ के सापेक्ष 393 तथा पनियरा विधानसभा क्षेत्र में 372 के सापेक्ष 410 मतदान पार्टी गठित की गई है। आयोग के निर्देशानुसार कुल मतदान पार्टी 1762 के सापेक्ष 10 प्रतिशत रिजर्व रखते हुए कुल 1940 मतदान पार्टी का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि 172 बूथों पर वेबका¨स्टग की व्यवस्था कराई गई हे। 76 बूथों पर माइक्रोआब्जर्वर तैनात होंगे। नेटवर्क से प्रभावित 96 बूथों को वायरलेस की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। 1 जानिए: यहां से वितरित होंगी निर्वाचन संबंधित सामग्री : बंदोबस्त अधिकारी के न्यायालय के कक्ष संख्या 18 के सामने बरामदे से फरेंदा , न्यायालय अपर उप जिलाधिकारी सदर के कक्ष संख्या 33 के बरामदे से नौतनवा, कोषागार भवन स्थित सामूहिक बीमा एवं सामान्य भविष्य निधिक कक्ष के बरामदे से सिसवा, पेंशनर कक्ष कोषागार के बरामदे से महराजगंज व कक्ष संख्या 32 कलेक्ट्रेट भवन से पनियरा विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों को निर्वाचन से संबंधित सामग्री वितरित की जाएगी।कलेक्ट्रेट परिसर में खड़े वाहन ’ जागरण’>>निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान कराने को प्रशासन ने कसी कमर1’>>सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा मतदानजागरण संवाददाता, महराजगंज : जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सकुशल चुनाव कराने के लिए अधिग्रहीत 1200 वाहन गुरुवार की शाम को कलेक्ट्रेट परिसर पहुंच गए। जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने चुनाव में लगे वाहनों में तेल भराने की जिम्मेदारी जिला पूर्ति अधिकारी को सौंपी है। 1 बता दें कि डीएम के निर्देश पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एसपी श्रीवास्तव ने बीते सात फरवरी को महराजगंज व गोरखपुर जिले के 1200 छोटे-बड़े वाहनों का अधिग्रहण किया और नोटिस जारी की। इसमें से 99 के मालिकों को 14 फरवरी को वाहन भेजना था। इसमें से 92 ने वाहन भेजे पर सात ने वाहन नहीं भेजे।1 इसके कारण सात मजिस्ट्रेटों को चुनाव संबंधी कार्य के संपादन में दिक्कत आई और वे मतदान केंद्रों का समय पर निरीक्षण नहीं कर पाए। इसकी जानकारी होने पर डीएम ने चुनाव में सहयोग न करने वाले वाहन स्वामियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश एआरटीओ को दिया था। इस निर्देश पर एआरटीओ ने गोरखपुर व कुशीनगर के एक-एक व महराजगंज जिले के पांच वाहनों के मालिकों के खिलाफ कोतवाली थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। रपट दर्ज होने के समय 1037 वाहनों के मालिकों ने वाहन भेजने की हामी भरी थी।1 शेष बचे 163 वाहनों को ढूंढने में एआरटीओ को खूब परेशानी उठानी पड़ी।1 एआरटीओ ने गोरखपुर के आरटीओ को पत्र लिखकर 163 बसों की मांग की। इसकी जानकारी होने पर डीएम ने जिले में संचालित स्कूलों के वाहनों के अधिग्रहण का निर्देश दिया तो एआरटीओ ने जिले में संचालित स्कूलों के कुल 144 वाहनों का अधिग्रहण किया। इसके बाद भी 19 वाहन घट गए। एआरटीओ एसपी श्रीवास्तव ने बताया कि शेष बचे वाहनों के लिए कोतवाली पुलिस की मदद ली गई। पुलिस ने दबाव बनाया और अभियुक्त बने मालिकों के घर पर गिरफ्तारी के लिए छापा मारा। इसका सार्थक परिणाम निकला और आज शाम चुनाव के लिए वाहनों की कमी पूरी हो गई।’>>सात के खिलाफ रपट दर्ज कराने के बाद मालिकों ने किया चुनाव कार्य में सहयोग, भेजे वाहन1’>>चुनाव में 500 बड़े व 700 छोटे वाहन लगाए गए1’>>डीएम ने वाहनों में तेल भराने की जिम्मेदारी जिला पूर्ति अधिकारी को सौंपी1’>>एआरटीओ ने गोरखपुर के आरटीओ को पत्र लिखकर 163 बसों की मांग की थी