लखनऊ : 12,460 शिक्षकों की काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी, चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र 3 अप्रैल को दिए जाएंगे।
ब्यूरो/अमर उजाला, लखनऊ । बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया के लिए काउंसलिंग कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। प्रथम चरण की काउंसलिंग 18 से 20 मार्च तक होगी।
प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 12460 सहायक अध्यापकों के चयन के लिए स्नातक के साथ द्विवर्षीय बीटीसी अथवा विशिष्ट बीटीसी, द्विवर्षीय उर्दू प्रवीणता बीटीसी प्रशिक्षण, डीएड, चार वर्षीय बीएलएड उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए थे।
साथ ही अभ्यर्थियों का टीईटी अथवा सीटीईटी उत्तीर्ण होना भी अनिवार्य था। गत 28 दिसंबर से 9 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए थे। एनआईसी ने अभ्यर्थियों का डाटा तैयार कर विभाग को मुहैया करा दिया है।
लखनऊ मंडल के प्राथमिक विद्यालयों में 1808 सहायक अध्यापकों के चयन के लिए काउंसलिंग होगी। जिसके अंतर्गत हरदोई में 288, सीतापुर में 1268, रायबरेली में 126, उन्नाव में 126 पद हैं। वहीं, लखनऊ और लखीमपुर में पद रिक्त नहीं हैं।
सचिव ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को मेरिट सूची तैयार कर काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए विज्ञापन प्रकाशित करने का निर्देश जारी किया है। 16 मार्च को काउंसलिंग के लिए विज्ञापन जारी होगा।
प्रथम काउंसलिंग प्रक्रिया खत्म होने के बाद रिक्त पदों के सापेक्ष दूसरे चरण की काउंसलिंग 25 मार्च को होगी। अभ्यर्थियों को 31 मार्च को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
प्राथमिक विद्यालयों में उर्दू भाषा के 4 हजार सहायक अध्यापकों की भी नियुक्ति होनी है। इसके लिए चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 22 और 23 मार्च को होगी।
वहीं, इससे पहले 17 मार्च को काउंसलिंग के लिए विज्ञापन प्रकाशित होगा। द्वितीय चरण की काउंसलिंग 30 मार्च को होगी। चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र 3 अप्रैल को दिए जाएंगे।