पीलीभीत : 12,460 शिक्षक भर्ती में अब समायोजित शिक्षकों को भी मिलेगा मौका
पीलीभीत। 12,460 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में अब समायोजित शिक्षकों को भी शिक्षक बनने का मौका मिलेगा। जिन समायोजित शिक्षकों ने इसके लिए आवेदन किया था, उन्हें भी काउंसलिंग में शामिल करने का आदेश आ चुका है। बीएसए कार्यालय में आज इनकी काउंसलिंग होगी। तीन दिन तक चली इस भर्ती प्रक्रिया की पहली काउंसलिंग में 189 पदों के लिए 392 अभ्यर्थियों ने अपने अभिलेख जमा कराए।
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत जिले में 189 पदों पर शिक्षकों की भर्ती होनी है। इसके लिए पहली काउंसलिंग शनिवार को शुरू हुई। काउंसलिंग में 700 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। पहले दिन की काउंसलिंग में 337 अभ्यर्थियों ने अपने प्रमाण पत्र जमा कराए। रविवार को दूसरे दिन की काउंसलिंग में मात्र 37 अभ्यर्थी ही पहुंचे। सोमवार को तीसरे दिन की काउंसलिंग में सामान्य वर्ग के मात्र दो अभ्यर्थी, ओबीसी के 12 और एससी के चार अभ्यर्थी पहुंचे। अंतिम दिन काउंसलिंग के लिए बीएसए कार्यालय में कर्मचारी तो सुबह दस बजे शाम पांच बजे तक जमे रहे पर अभ्यर्थी मात्र 18 ही पहुंचे। इस तरह तीन दिन की काउंसलिंग में 392 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई।
--------आज होगी समायोजित शिक्षकों की
काउंसलिंगइस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए सयोजित शिक्षकों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। कोर्ट ने इनको भर्ती में शामिल करने का आदेश दिया था। इसके बाद भी अधिकारियों ने विभागीय आदेश न होने की बात कह इनको काउंसलिंग में शामिल नहीं होने दिया। शनिवार को बीएसए कार्यालय में इसकी काउंसलिंग शुरू होने पर यहां कई समायोजित शिक्षक भी पहुंचे थे। उन्हें शामिल न किए जाने पर उन्होंने बीएसए के सामने अपना पक्ष रखा। यहां उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह अपनी शिकायत लेकर डीएम के पास पहुंचे और उन्हें अपना ज्ञापन सौंपा। उनकी यह कवायद सोमवार को तब रंग लाई जब बेसिक शिक्षा के सचिव का उन्हें भी काउंसलिंग में शामिल करने का आदेश बीएसए के पास पहुंच गया। आदेश मिलने के बाद बीएसए की ओर से मंगलवार को इनकी काउंसलिंग होने की जानकारी दी गई। आदेश आने के बाद 12 समायोजित शिक्षकों ने भी सोमवार को अपनी काउंसलिंग कराई।