महराजगंज : बीआरसी के भवनों जनपद में संचालित सभी 12 ब्लाक संसाधन केंद्र के भवनों को स्वच्छ रखें, रंगाई-पुताई कराएं, टूटे- फूटे फर्श, छत, दीवार आदि की मरम्मत तत्काल कराई जाए - बीएसए
जागरण संवाददाता, महराजगंज: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ला ने कहा कि जनपद में संचालित सभी 12 ब्लाक संसाधन केंद्र के भवनों को स्वच्छ रखें। रंगाई-पुताई कराएं, टूटे- फूटे फर्श, छत, दीवार आदि की मरम्मत तत्काल कराई जाए। इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुक्ला रविवार को कार्यालय में खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक एवं कार्यालय स्टाफ के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बीआरसी पर रखे गए अभिलेख सुनियोजित ढंग से रखी जाए। शौचालय एवं परिसर की नियमित सफाई कराई जाए। बीआरसी के बाहर दीवारों पर धुम्रपान निषेध एवं अर्थदंड की सूचना चस्पा कराई जाए। ब्लाक संसाधन केंद्रों पर आय-व्यय संबंधी पत्रलेख जैसे कैशबुक, लेजर, चेक कंट्रोल रजिस्टर को अपटेड किया जाए। समस्त विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों के आधारकार्ड की सूचना 28 मार्च तक उपलब्ध कराई जाए। छात्रों के शत प्रतिशत नामांकन के लिए स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम की रूप रेखा अभी से तैयार कर लिया जाए। विद्यालयों में 30 मार्च को रिपोर्ट कार्ड वितरित कराना सुनिश्चित कराएं।
उन्होंने कहा कि अगर विधायक, जनप्रतिनिधियों द्वारा विद्यालय निरीक्षण में अध्यापकों के बिना कारण अनुपस्थित, बिना सूचना के अनुपस्थित पाए जाने पर अध्यापक के साथ-साथ संबंधित विकास क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। विद्यालय भवन, शौचालय गंदा मिलने पर संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। विद्यालयों में गुणवत्तायुक्त एमडीएम, फल व दूध का ससमय मीनू के मुताबिक वितरण कराना सुनिश्चित करें। विद्यालय समय में अध्यापक बीआरसी पर अथवा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर न आएं। विद्यालय प्रबंध समिति रजिस्टर पर बैठक की कार्रवाई अवश्य अंकित कराई जाए। खंड शिक्षा अधिकारी सुबह के समय विद्यालय का निरीक्षण के बाद 10 बजे से कार्यालय में अवश्य में बैठे। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी संतोष शुक्ला, गरीमा यादव, छनमन गौड़, विजय आनंद, हेमवंत कुमार आदि अधिकारी उपस्थित रहे।