उन्नाव : 14 परीक्षा केंद्रों में गड़बड़ी, डीआईओएस की जांच में कई परीक्षा केंद्रों पर कक्ष निरीक्षकों के साथ अन्य खामियां उजागर हुई
उन्नाव : श्यामकुमारी सेठ बालिका इंटर कालेज में परीक्षाएं देती छात्राएं। डीआईओएस की जांच में कई परीक्षा केंद्रों पर कक्ष निरीक्षकों के साथ अन्य खामियां उजागर हुई। केंद्र व्यवस्थापकों की भूमिका संदिग्ध देख डीआईओएस ने जिले के 14 परीक्षा केंद्रों पर विभागीय पर्यवेक्षकों का पहरा बिठाया है। अधिकारी के फैसले से केंद्र व्यवस्थापक व प्रबंधन में अफरातफरी का माहौल है। वहीं सात और परीक्षा केंद्र अधिकारी के रडार पर हैं।
बोर्ड परीक्षा नकल विहीन कराने की जद्दोजहद में जुटे जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार बुधवार को दूसरी पाली इंटर की परीक्षा में शहर के रानी लक्ष्मीबाई बालिका इंटर कालेज का निरीक्षण किया। सर्च अभियान के दौरान कक्ष निरीक्षकों की लापरवाही के साथ ही कमरों में रोशनी की कमी पाई। इस पर केंद्र व्यवस्थापक रीता सिंह से डीआईओएस ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। इस दौरान कक्ष निरीक्षक हीना फातिमा, रश्मि गुप्ता, अनुपम पांडेय, रेनू सिंह, मोनी सिंह व शशि के पास मोबाइल बरामद हुए।
मोबाइल बैन होने के बाद भी परीक्षा कक्ष में मोबाइल रखने पर कक्ष निरीक्षकों को खूब खरी खोटी सुनाई। वहीं केंद्र व्यवस्थापक से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण तलब किया है। डीआईओएस ने परीक्षा नकल विहीन होने की बात कही। उन्होंने बताया कि जिले के 14 केंद्र व्यवस्थापकों की भूमिका संदिग्ध होने पर यहां के परीक्षा केंद्रों पर अब विभागीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में परीक्षा आयोजित कराई जाएगी।