लखनऊ : 15 दिनों में भरे जाएंगे शिक्षकों के 12 हजार चार सौ साठ पद
ब्यूरो/अमर उजाला, लखनऊ । बेसिक स्कूलों को अगले 15 दिनों में 12,460 शिक्षक और मिल जाएंगे। इन पदों पर भर्ती के लिए संबंधित बीएसए दफ्तरों में 18 से 20 मार्च के बीच काउंसलिंग होगी।
प्रत्येक जिले की पहली काउंसलिंग में उसी जिले के डायट से ट्रेनिंग लेने वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। पिछले साल 15 दिसंबर को बेसिक शिक्षा परिषद में 12460 शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला था।
अखिलेश सरकार ने चुनाव से ऐन पहले इन भर्तियों के लिए अनुमति दी थी, लेकिन आचार संहिता लागू हो जाने के कारण प्रक्रिया रोकनी पड़ी। अब आचार संहिता खत्म होने के बाद भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी के तहत अमेठी, हमीरपुर, औरेया, हाथरस, जौनपुर, मिर्जापुर, बांदा और महराजगंज समेत वैकेंसी वाले सभी जिलों में आवेदन करने वालों को 18-20 मार्च के बीच काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है।
काउंसलिंग में इन्हें मिलेगी प्राथमिकता
नियमानुसार उसी जिले से प्रशिक्षण लेने वाले अभ्यर्थियों को पहली काउंसलिंग में मौका दिया जाएगा। पद खाली रहने पर अन्य जिलों से प्रशिक्षण लेने वाले अभ्यर्थियों के नामों पर विचार होगा।
बता दें कि इन पदों के लिए बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी, द्विवर्षीय उर्दू प्रवीणताधारी बीटीसी प्रशिक्षण और डीएड (विशेष शिक्षा) परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से आवेदन लिए गए हैं।
सभी अभ्यर्थियों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास होना अनिवार्य है। अधिकारियों का कहना है कि रिक्त पदों पर पहली काउसंलिंग 31 मार्च तक पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।