लखीमपुर : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय शुक्ला ने मंगलवार को विकास खंड नकहा के विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया, 16 शिक्षकों पर निलंबन की कार्रवाई ।
संवादसूत्र, लखीमपुर: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय शुक्ला ने मंगलवार को विकास खंड नकहा के विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया। जिसमें 16 शिक्षकों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई। तीन अनुदेशकों के मानदेय में कटौती की गई। बीएसए रवहीं मुबारकपुर प्राथमिक विद्यालय पहुंचे। वहां प्रधान अध्यापक सुनील कुमार व सहायक अध्यापक कल्पना वर्मा गैरहाजिर मिलीं। बीएसए ने इनके विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की है। 1उच्च प्राथमिक विद्यालय रवहीं मुबारकपुर में कृष्णावती श्रीवास्तव, नीता बरनवाल व कामता बिष्ट सहायक अध्यापक के गैरहाजिर मिलने पर इनके विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई और अनुदेशक सुमनलता व अनुपमा वर्मा के मानदेय से कटौती के आदेश दिए है ।
प्राथमिक विद्यालय देवरिया में सहायक अध्यापक मंजू वर्मा 21 फरवरी से विद्यालय में अनुपस्थित पाई गईं। सहायक अध्यापक धीरज वर्मा निरीक्षण के समय । इनके विरुद्ध भी निलंबन की कार्रवाई की गई है। उच्च प्राथमिक विद्यालय कटकुसमा में निरीक्षण के दौरान विद्यालय की फर्श टूटी पाई गई। प्रधानाध्यापक श्रुति त्रिवेदी अनुपस्थित पाई गईं। बीएसए ने उनके निलंबन और अनुदेशक योगेश प्रताप का मानदेय काटा गया है। उच्च प्राथमिक विद्यालय निजामपुर निकटी में प्रधानाध्यापक सुमनलता तिवारी एवं पल्लवी गैरहाजिर मिलीं। विद्यालय की फर्श व चहारदीवारी टूटी पाई गई। उच्च प्राथमिक विद्यालय भीराघासी में 153 बच्चे नामांकित पाए गए। जबकि मौके पर 14 बच्चे ही उपस्थित थे। सहायक अध्यापक तरन्नुम गैरहाजिर मिलीं। बीएसए ने प्रधान अध्यापक शिल्कीसूरी का वेतन अग्रिम आदेशों तक अवरुद्ध कर दिया है। जबकि तरन्नुम के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है। प्राथमिक विद्यालय भीराघासी में निरीक्षण के दौरान बच्चों की संख्या बहुत कम मिली। विद्यालय की व्यवस्था जीर्ण शीर्ण पाई गई। प्रधान अध्यापक अजीम खां को बीएसए ने निलंबित कर दिया है। प्राथमिक विद्यालय जियारामपुरवा में प्रधाना अध्यापक मो. जाकिर व सम्बद्ध शिक्षिका रविता गैरहाजिर मिलीं। प्राथमिक विद्यालय खमरिया में सम्बद्ध शिक्षिका अनु चौधरी अनुपस्थित मिलीं। प्रधानाध्यापक मीना भारती ने लिखित रूप से शिकायत की थी कि सहायक अध्यापिका अनु चौधरी माह में एक बार आती हैं और हस्ताक्षर करके चली जाती हैं। इस कार्य में कुरैय्या पुरवा प्राथमिक विद्यालय के एनपीआरसी मो. हुसैन सहयोग करते हैं। निरीक्षण के दौरान सहायक अध्यापक रामलखन से पूछा गया तो उन्होंने झूठ बताया कि शिक्षिका प्रतिदिन आती है। बीएसए ने सहायक अध्यापक अनु चौधरी, रमलखन व एनपीआरसी मो. हुसैन को निलंबित करने के आदेश दिए हैं। इनके अलावा विकास खंड बांकेगंज के कार्यालय परिसर में दोपहर 1:20 पर प्राथमिक विद्यालय जलालपुर के प्रधान अध्यापक अशफाक हुसैन अंसारी को घूमते पाया गया। बीएसए ने उन्हें भी निलंबित कर दिया है ।