गोरखपुर : यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 16 से, तैयारियां पूरी, गुरुवार को होना है पहला पेपर
गोरखपुर। यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियां पूरी हो गई हैं। गुरुवार को पहला पेपर होना है। मंगलवार को डीआईओएस ऑफिस से कक्ष निरीक्षक को आईकार्ड बांटा गया। बुधवार को संयुक्त शिक्षा निदेशक अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों को अंतिम रूप देंगे।
डीआईओएस ऑफिस में मंगलवार को कक्ष निरीक्षकों की जबरदस्त भीड़ रही। ड्यूटी लगाने को लेकर कक्ष निरीक्षकों को बोर्ड कोआर्डिनेटर देवेंद्र श्रीवास्तव ने परिचय पत्र जारी किया। कोआर्डिनेटर ने बताया कि माध्यमिक इंटर कॉलेज के एक हजार से अधिक शिक्षकों की ड्यूटी कक्ष निरीक्षक के रूप में तैनाती की गई है। सभी को परिचय पत्र जारी कर दिया गया है। बोर्ड परीक्षा केंद्र से पांच किमी परिधि के नजदीकी प्राथमिक व जूनियर विद्यालय के पांच शिक्षकों की ड्यूटी कक्ष निरीक्षक के रूप में लगाई गई है। मॉनीटरिंग के लिए सात सचल दल बनाए गए हैं जो संवेदनशील केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे।
आज संयुक्त शिक्षा निदेशक लेंगे क्लास
यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर संयुक्त शिक्षा निदेशक सप्तम-मंडल गोरखपुर में बैठक आयोजित की जाएगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद की वर्ष 2017 में होने वाले हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाओं में परीक्षा कार्य के निरीक्षण एवं पर्यवेक्षक के लिए गोरखपुर मंडल के लिए केके गुप्ता को नियुक्त किया गया है। बैठक में परीक्षार्थियों की संख्या, केंद्र व्यवस्थापकों की सूची, संवेदनशील, अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों की सूची, सेक्टर-जोनल मजिस्ट्रेट की सूची व अन्य बिंदुओं पर जायजा लेंगे।